scorecardresearch
 

नहीं थम रही है सपाइयों की दबंगई

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की नसीहतों के बाद भी सपाई गुंडागर्दी पर उतारू हैं. फैजाबाद में टोल टैक्स कर्मियों पर हमले का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि 5 जनवरी को बाराबंकी में रास्ते से बाइक हटाने को कहने पर सपाइयों ने लखनऊ में तैनात सिपाही गौरव श्रीवास्तव की भरे बाजार दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की नसीहतों के बाद भी सपाई गुंडागर्दी पर उतारू हैं. फैजाबाद में टोल टैक्स कर्मियों पर हमले का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि 5 जनवरी को बाराबंकी में रास्ते से बाइक हटाने को कहने पर सपाइयों ने लखनऊ में तैनात सिपाही गौरव श्रीवास्तव की भरे बाजार दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की.

सिपाही जान बचाने के लिए पुलिस बूथ में घुसा, तो हमलावरों ने वहां भी उसकी धुनाई कर दी. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे. एक होमगार्ड ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावरों पर राइफल तानी, तब जाकर सिपाही की जान बच सकी.

पिटाई करने वाले वक्षराज सिंह और धरम यादव भाई हैं और सदर से सपा विधायक धर्मराज सिंह के खास बताए जा रहे हैं.

दूसरी ओर अपने ही राज में नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए कुछ सपाइयों ने शनिवार को कानपुर देहात के बारा टोल प्लाजा पर जमकर गुंडई की. टोल टैक्स अदा न करने पर गाड़ी को आगे न जाने देने से गुस्साए सपाइयों ने प्लाजा कर्मियों को जमकर पीट भी दिया. मारपीट में टीसी विमलेश और शिफ्ट इंचार्ज संदेश कुमार सिंह घायल हुए हैं. टोल प्लाजा के जनरल मैनेजर ने सपा नेता समेत 12 के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Advertisement
Advertisement