'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान की शुरुआत वैसे तो कई समय पहले ही हो गयी थी लेकिन यूपी में अमरोहा के जिला प्रशासन ने इसकी ओर एक नया कदम बढ़ाया है.
अमरोहा के लिए ये साल कुछ अलग रहने वाला है क्योंकि प्रशासन ने 12 महीने 12 छात्राओं के नाम कर दिए हैं. छात्राओं को आगे बढ़ाने का ये अनोखा तरीका अपनाया गया है.
जिला प्रशासन ने प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं का पेंटिंग कॉम्पिटीशन करवाया और उसमें 12 छात्राओं की पेंटिंग का चुनाव किया गया. फिर पेंटिंग को कैलेंडर पर महीनों के क्रम में छापा गया.
पेंटिंग के साथ साथ कैलेंडर पर छात्राओं के फोटो भी लगाए गए जिससे छात्राओं का खूब उत्साहवर्धन हुआ. ये अनोखी पहल जिले भर में चर्चा का विषय बनी हुई है.