कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल की कंपनी से 100 करोड़ रूपये की वसूली की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार जी समूह के दो वरिष्ठ संपादकों को शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गौरव राव ने जी न्यूज के प्रमुख सुधीर चौघरी और जी बिजनेस के संपादक समीर आहलूवालिया को 14 दिसंबर तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया.
इससे पहले दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कहा कि उन्होंने पूछताछ पूरी कर ली है और दोनों को अब पुलिस हिरासत में रखे जाने की जरूरत नहीं है.
अदालत ने कहा कि मैंने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पूर्व के आदेश को देख लिया है, जांच जारी है. इसलिए दोनों आरोपियों को 14 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है. इन दोनों लोगों की दो दिनों की पुलिस रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद अदालत में पेश किया गया.
बहरहाल, इन दोनों पत्रकारों की ओर से अदालत में फिर से जमानत याचिका दायर की गई जिस पर शनिवार को सुनवाई होगी.