कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल के व्यापारिक समूह से 100 करोड़ रुपये की जबरन वसली की कोशिश के आरोप में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने ‘जी न्यूज’ के संपादक सुधीर चौधरी और ‘जी बिजनेस’ के संपादक समीर आहलूवालिया को गिरफ्तार किया.
दोनों पत्रकारों पर आरोप है कि कोयला ब्लॉकों के आवंटन से जुड़े घोटाले में जिंदल की कंपनियों से जुड़ी नकारात्मक खबरें न चलाने की एवज में उन्होंने 100 करोड़ रुपये की मांग की.
करीब 45 दिन पहले जिंदल की कंपनी ने अपराध शाखा में जबरन वसूली का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज कराने के 45 दिन बाद दोनों पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘जी न्यूज’ के प्रमुख सुधीर चौधरी और ‘जी बिजनेस’ के प्रमुख समीर आहलूवालिया को गिरफ्तार किया है.