scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो का बढ़ सकता है किराया

आने वाले दिनों में दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ सकता है. इस सम्बंध में केंद्र सरकार की ओर से गठित समिति अगले पांच महीने में अपनी अनुशंसा दे सकती है.

Advertisement
X

आने वाले दिनों में दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ सकता है. इस सम्बंध में केंद्र सरकार की ओर से गठित समिति अगले पांच महीने में अपनी अनुशंसा दे सकती है.

दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने कहा, 'किराया निर्धारण समिति का गठन शहरी विकास मंत्रालय द्वारा किया गया है. इस बारे में विस्तृत अध्ययन के लिए समिति कुछ समय लेगी. समझा जाता है कि चार-पांच महीने में समिति अपनी रिपोर्ट तैयार कर लेगी.'

दिल्ली मेट्रो ने इससे पहले नवम्बर 2009 में किराया बढ़ाया था. न्यूनतम किराया छह से बढ़ाकर आठ रुपये और अधिकतम 22 से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया था. मेट्रो से रोजाना करीब 18 लाख लोग सफर करते हैं. यह प्रतिदिन करीब 2,700 फेरे लगाती है.

Advertisement
Advertisement