10:45PM इंदरलोक मेट्रो स्टेशन के पास एक ऑटो पलटा
दिल्ली में इंदरलोक मेट्रो स्टेशन के पास एक ऑटो रिक्शा पलटा. इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
10:30PM जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोर में 2 हिजबुल आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकी मुठभेड़ में मारे गए.
09:01PM जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों के साथ एनकाउंटर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना और पुलिस के जवानों की दो आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चल रही है. दोनों आतंकवादी एक घर में छिपे हुए हैं.
08:10PM स्वच्छ भारत अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लूंगा: अनिल अंबानी
एडीएजी के चेयरमैन अनिल अंबानी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए मेरा नाम लिया, मैं इससे सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा, मैं इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लूंगा और आगे भी 9 लोगों को इसमें हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करूंगा.
08:06PM हॉकी और महिला रिले टीम को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई: राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एशियाई खेलों में हॉकी और 4x400 मीटर महिला रिले टीम को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है.
08:02PM हॉकी टीम ने देश का गौरव बढ़ाया है: रामदेव
योग गुरू बाबा रामदेव ने हॉकी टीम को 16 साल बाद एशियाई खेलों में हॉकी का गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा, हॉकी टीम ने देश का गौरव बढ़ाया है.
07:49PM स्वच्छ व स्वस्थ भारत के लिए काम करेंगे: रामदेव
योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा है कि पूरा देश और मैं स्वयं भी स्वच्छ व स्वस्थ भारत अभियान के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा, मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है. हम न तो गंदगी करेंगे और न ही किसी को करने देंगे. हम वेस्ट मैनेजमेंट की तरफ भी काम करेंगे.
07:34PM PM नरेंद्र मोदी ने गोल्ड मेडल जीतने पर हॉकी टीम को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने पर हॉकी टीम को बधाई दी.
Very good day for India at the Asian Games. Congrats to our Hockey Team & congrats to our women athletes for the Gold in 4x400 metres relay.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2014
07:20PM वायु सेना प्रमुख अरूप राहा ने भी स्वच्छ भारत की कसम ली
07:16PM पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश कल सुबह 11 बजे रेडियो पर प्रसारित होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश ‘मन की बात’ शुक्रवार सुबह 11 बजे रेडियो पर प्रसारित होगा. यह ऑल इंडिया रेडियो के मीडियम वेव, शॉर्ट वेव, एफएम और विविद भारती जैसे चैनलों पर प्रसारित होगा.
" Man Ki Baat" - A talk from the heart by the Prime Minister Narendra Modi on All India Radio News pic.twitter.com/vhZEGBoZhb
— Mirror of India (@anilkapurk) October 2, 2014
06:56PM नेवी प्रमुख आरके धोवन ने भी सफाई अभियान में भाग लिया
06:40PM राजीव प्रताप रूड़ी ने स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया
06:10PM हॉकी में गोल्ड मेडल जीतना भारत के लिए बड़ी उपलब्धि: अशोक कुमार
एशियाई खेलों में भारतीय हॉकी टीम के गोल्ड मेडल जीतने के बाद महान हॉकी खिलाड़ी ध्यान चंद के बेटे अशोक कुमार ने कहा कि यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
05:46PM हॉकी टीम ने देश का गौरव बढ़ाया: महेश गिरी
बीजेपी नेता महेश गिरी ने हॉकी टीम को एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने पर दी बधाई. उन्होंने कहा, हॉकी टीम ने पूरे देशवासियों के दिल को गर्व से भर दिया है.
05:40PM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हॉकी टीम को बधाई
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हॉकी टीम को एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने पर दी बधाई.
05:20PM भारतीय महिला रिले टीम ने जीता गोल्ड मेडल
भारतीय महिलाओं ने एशियाई खेलों के 4X400 रिले में गोल्ड मेडल जीता. भारतीय टीम के कुल गोल्ड मेडल की संख्या 9 पहुंची.
05:09PM हॉकी: पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीता गोल्ड मेडल
एशियाई खेलों के हॉकी के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है.
05:02PM हॉकी: पेनल्टी शूटआउट से होगा गोल्ड मेडल का फैसला
भारत-पाकिस्तान हॉकी का मुकाबला बराबरी पर छूटा, दोनों टीमों ने एक-एक गोल दागा. पेनल्टी शूटआउट से होगा फैसला गोल्ड मेडल का फैसला .
04:57PM हामिद अंसारी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने गांधी स्मृति पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
04:45PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी स्मृति पहुंचे
04:40PM महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया है. घोषणापत्र जारी करते वक्त पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, मनिकराव ठाकरे, सुशील शिंदे व अन्य नेता मौजूद थे.
04:20PM मुगलसराय- जीआरपी ने 15 पिस्टल के साथ युवक को किया गिरफ्तार
मुगलसराय- जीआरपी ने 15 पिस्टल के साथ युवक को किया गिरफ्तार. मुंगेर से मुरादाबाद ले जा रहा था असलहें. चेकिंग के दौरान जीआरपी को मिली कामयाबी
04:08PM हॉकी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने दागा बराबरी का गोल
एशियन गेम्सः हॉकी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने दागा बराबरी का गोल. 1-1 की बराबरी पर दोनों टीमें.
03:43PM एशियन गेम्सः हॉकी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पहला गोल दागा
एशियन गेम्सः हॉकी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पहला गोल दागा. भारतीय टीम अच्छा खेल रही है, रिजवान के बहुत ही बढ़िया प्लेसमेंट के जरिए गोल दागा.
03:18PM पटना की सड़कों पर बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने लगाई झाड़ू
पटना की सड़कों पर बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने लगाई झाड़ू
03:15PM बीएसएफ जवानों की देखादेखी पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी अपनी चौकियों की सफाई की
02:53PM सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री के चैलेंज को स्वीकार किया
पू्र्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री के चैलेंज को स्वीकार किया है. जिसमें पीएम ने उन्हें सार्वजनिक स्थान पर सफाई कर उसकी तस्वीरें सोशल साइट्स पर अपलोड करने की बात कही थी. सचिन प्रस्ताव स्वीकार करने को लेकर ट्वीट किया..
I humbly accept the challenge ... https://t.co/eGw712nT7z
— sachin tendulkar (@sachin_rt) October 2, 2014
02:47PM रेलवे ने तत्काल टिकटों पर सरचॉर्ज बढ़ाया
रेलवे ने तत्काल टिकटों पर सरचॉर्ज बढ़ाया, 1 अक्टूबर के बाद तत्काल टिकटों पर सरचार्ज 50 फीसदी तक बढ़ा.
02:33PM सीरिया के स्कूल में हुए बम विस्फोट में 41 बच्चों की मौत
सरकार के नियंत्रण वाले होम्स शहर के एक स्कूल में आज एक हमलावर द्वारा किये गये दोहरे बम विस्फोट में 12 साल से कम उम्र के कम से कम 41 सीरियाई बच्चों की मौत हो गई.
01:49PM सरिता के साथ जो हुआ, गलत हुआः बॉक्सर सतीश कुमार
एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने के बाद बॉक्सर सतीश कुमार ने कहा कि महिला मुक्केबाज सरिता देवी के साथ जो हुआ, गलत हुआ.
01:45PM BBMP के लिए संदेश हैं स्वच्छ भारत अभियानः किरण मजूमदार शॉ
स्वच्छ भारत अभियान BBMP के लिए एक संदेश है. बहस बंद कर सफाई शुरू कीजिए. भारत कचरे का माफिया हो गया है. किरण मजूमदार शॉ का ट्वीट
#SwachhBharat is a message for BBMP to stop talking and start acting. We r fed up of garbage mafia
— Kiran Mazumdar Shaw (@kiranshaw) October 2, 2014
01:37PM सुरक्षित और साफ शौचालय से महिलाओं को होगा फायदाः वसुंधरा राजे
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वच्छ भारत कार्यक्रम पर ट्वीट कर कहा कि शौचालय का होना बहुत महत्वपूर्ण है. सुरक्षित और साफ शौचालय से महिलाओं को होगा फायदा. यह केवल एक मिशन नहीं है, स्वच्छ भारत को जन आंदोलन बनाएं.
While having a toilet is imp. for everyone,access to safe & clean toilets brings particular benefits to women & girls #MyIdeaofSwachhBharat
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 2, 2014
Let's pledge for a cleaner and safer India. It is not just a mission, let's make #SwachhBharat a Mass Movement. #MyCleanIndia
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 2, 2014
01:26PM प्रियंका चोपड़ा ने प्रधानमंत्री का चैलेंज स्वीकार किया
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री से मिले चैलेंज को स्वीकार किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा.
I humbly accept respected Prime Minster Narendra Modiji's challenge. This is an idea that is long overdue #CleanIndiaCampaign @PMOIndia
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 2, 2014
01:22PM समय आ गया है कि हम अपनी भूमिका निभाएं: प्रियंका चोपड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के लिए निमंत्रण मिलने के बाद ट्वीट कर इस अभियान को समर्थन दिया. प्रियंका ने लिखा...
Every action we take will be important.I want to make the change.I want a clean India.It's time to clean up our act. #CleanIndiaCampaign
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 2, 2014
01:08PM मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव ने राजभवन में लगाई झाड़ू
मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव ने राजभवन परिसर में झाड़ू लगाई और प्रधानमन्त्री को स्वच्छ भारत अभियान के लिए बधाई दी.
01:05PM लखनऊ की वाल्मीकि बस्ती में गृहमंत्री ने झाड़ू लगाई
केंद्रीय गृहमंत्री और लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजनाथ सिंह ने भी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर और बालू अड्डा मुहल्ले की वाल्मीकि बस्ती में झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत अभियान में शिरकत की. राजनाथ ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर भी जाकर बापू को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
12:55PM स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर गांव के लिए 20 लाख की घोषणा
स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर गांव के लिए 20 लाख की घोषणा, ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी ने की घोषणा, वार्षिक तौर पर दी जाएगी राशि
12:48PM एशियन गेम्सः मुक्केबाजी में भारत को एक और कांस्य
भारत को एक और कांस्य, 91 किलो वर्ग मुक्केबाज़ी के सेमीफाइनल में सतीश कुमार को हार का सामना करना पड़ा है. सतीश को कांस्य से संतोष करना होगा.
12:42PM महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने सभी अधिकारियों को शपथ दिलाई
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने मंत्रालय के सभी अधिकारियों को स्वच्छ अभियान को लेकर शपथ दिलाई
12:14PM आईओए अधिकारियों से मिली बॉक्सर सरिता देवी
बॉक्सर सरिता देवी ने इंडियन शेफ द मिशन और आईओए अधिकारियों से मदद के लिए भेंट की
12:12PM प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 5.29 करोड़ बैंक अकाउंट खुले
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 5.29 करोड़ बैंक अकाउंट खुले, 3.12 करोड़ अकाउंट गांवों में, 2.17 करोड़ अकाउंट शहरी क्षेत्रों में खुले. जबकि 1.78 करोड़ अकाउंट के लिए रुपये कार्ड जारी किए गए.
11:53AM एशियन गेम्सः थाईलैंड को 41-28 से हराकर कबड्डी के फाइनल में भारत महिला टीम
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने थाईलैंड को 41-28 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. कबड्डी की दोनों टीमें फाइनल में
10:55AM रेलमंत्री सदानंद गौड़ा, हर्षवर्धन और विजय गोयल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे
रेलमंत्री सदानंद गौड़ा, हर्षवर्धन और विजय गोयल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे
10:53AM यमुना पार के सबसे बड़े अस्पताल जीटीबी में गेट के बाहर हुई महिला की डिलीवरी
यमुना पार के सबसे बड़े अस्पताल जीटीबी में गेट के बाहर हुई महिला की डिलीवरी, एक तरफ अस्पताल के कर्मचारी सफाई अभियान में लगे. तो दूसरी तरफ महिला की गेट पर हो गई डिलीवरी. जीटीबी अस्पताल के गेट नम्बर सात पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म. 26 साल की महिला का नाम शशि है. महिला लोनी गाजियाबाद की रहने वाली. पिछले तीन माह में जीटी बी अस्पताल के बाहर डिलीवरी की ये दूसरी घटना.
10:47AM मंदिर मार्ग थाने में भी प्रधानमंत्री ने लगाई झाड़ू
राजधानी दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने में भी प्रधानमंत्री ने लगाई झाड़ू, प्रधानमंत्री की सफाई के बाद पुलिस वाले सफाई में जुटे
10:12AM प्रधानमंत्री ने हर साल 100 घंटे श्रमदान करने की दिलाई शपथ
प्रधानमंत्री ने हर साल 100 घंटे श्रमदान करने की दिलाई शपथ
10:10AM सिर्फ राजनैतिक आजादी नहीं था गांधी का सपनाः मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सिर्फ राजनैतिक आजादी नहीं था गांधी का सपना
10:07AM स्वच्छता मार्च के लिए निकले प्रधानमंत्री मोदी
स्वच्छता मार्च के लिए निकले प्रधानमंत्री मोदी, स्वच्छता मार्च चार किलोमीटर का
09:54AM ना गंदगी करूंगा, ना करने दूंगाः PM मोदी
09:51AM ALS की तर्ज पर PM ने नौ लोगों को दिया सफाई का चैलेंजः मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने ALS की तर्ज पर नौ लोगों को दिया सफाई का चैलेंज, सचिन तेंदुलकर, रामदेव, गोवा की गर्वनर मृदुला सिन्हा, शशि थरूर, कमल हसन, सलमान खान, अनिल अंबानी, प्रियंका चोपड़ा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम
09:45AM सफाई का काम सवा करोड़ भारतीयों का हैः मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सफाई का काम सवा करोड़ भारतीयों का है. ये काम सिर्फ सरकार का नहीं है.
09:44AM राष्ट्रभक्ति से प्रेरित होकर सफाई का कामः मोदी
09:41AM सफाई के लिए आलोचना सहने को तैयारः मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सफाई कार्यक्रम के लिए थोड़े दिनों में मेरी आलोचना होने वाली है. लेकिन मैं इसके लिए तैयार होकर आया हूं.
09:40AM प्रधानमंत्री भी पहले भारत की संतान फिर PM: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपथ पर शपथ कार्यक्रम में कहा कि सफाई को जन आंदोलन बनाना है. हमारे पास 2019 तक समय है. प्रधानमंत्री भी पहले भारत की संतान फिर PM
09:38AM राजपथ पर स्वच्छ भारत अभियान के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की सभी सरकारों ने प्रयास
राजपथ पर स्वच्छ भारत अभियान के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की सभी सरकारों ने प्रयास किया है.
09:35AM गांधी ने स्वच्छ, विकसित देश की कल्पना की थीः PM
गांधी ने स्वच्छ, विकसित देश की कल्पना की थीः PM
09:34AM स्वच्छता के बिना बापू का सपना अधूराः PM
स्वच्छता के बिना बापू का सपना अधूराः PM
09:28AM थोड़ी देर में इंडिया गेट पर स्वच्छता शपथ दिलाएंगे प्रधानमंत्री
09:24AM मुझे खुशी होती अगर महाराष्ट्र में गठबंधन नहीं टूटताः लालकृष्ण आडवाणी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन टूटने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गठबंधन नहीं टूटता तो मुझे खुशी होती.
09:22AM स्वच्छ भारत अभियान मन साफ करने का भी अभियान हैः गडकरी
ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी ने स्वच्छ भारत अभियान के शुरुआत के मौके पर कहा कि पीएम के आह्वान पर पूरा देश सफाई में लग गया है. 60 फीसदी लोगों के पास शौचालय नहीं. हमें उम्मीद है कि कॉरपोरेट, धर्मगुरु और सामाजिक संस्थाएं इस अभियान में मदद करेंगी. ये अभियान मन साफ करने का भी है और जन आंदोलन भी है. गडकरी ने गांव की जनता से अपील करते हुए कहा कि इसमें सहयोग दें.
09:18AM ये सिर्फ टॉयलेट बनाने का अभियान नहीं: गडकरी
ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी ने राजपथ पर आयोजित शपथ कार्यक्रम में कहा कि स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ टॉयलेट बनाने का अभियान नहीं है. ये एक अनूठा अभियान है और इसमें सभी देशवासियों को सहयोग करना होगा.
09:13AM राजपथ पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
स्वच्छ भारत अभियान के शपथ कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री राजपथ पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
09:10AM स्वच्छ भारत अभियान में शामिल हुए आमिर खान
फिल्म अभिनेता आमिर खान भी स्वच्छ भारत अभियान में शामिल हुए
09:04AM इंडिया गेट के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री
इंडिया गेट के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री, वाल्मीकि बस्ती से प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की
09:02AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉयो टॉयलेट का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉयो टॉयलेट का उद्घाटन किया
09:01AM जयललिता की जमानत के लिए शुक्रवार को भूख हड़ताल करेंगे जया टीवी के कर्मचारी
जयललिता की जमानत के लिए शुक्रवार को भूख हड़ताल करेंगे जया टीवी के कर्मचारी
08:56AM स्वच्छ भारत अभियान के लिए वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, नजीब जंग राजपथ पहुंचे. आमिर खान भी मौजूद
स्वच्छ भारत अभियान के लिए वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, नजीब जंग राजपथ पहुंचे. आमिर खान भी मौजूद
08:56AM वाल्मीकि बस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन
स्वच्छ भारत अभियान के शुभांरंभ के लिए वाल्मीकि बस्ती पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन की खबर है.
08:53AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाल्मीकि बस्ती में लगाई झाड़ू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाल्मीकि बस्ती में लगाई झाड़ू
08:28 AM वाल्मीकि मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वच्छता अभियान की करेंगे शुरुआत
08:26AM मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में PM ने सफाई का औचक निरीक्षण किया और खुद सफाई भी की
राजधानी दिल्ली के मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में PM ने सफाई का औचक निरीक्षण किया और खुद सफाई भी की
08:09AM इंफालः दुर्गापूजा स्टॉल में बम ब्लास्ट, 1 पुलिसकर्मी की मौत
इंफाल के दुर्गापूजा स्टॉल में बम ब्लास्ट की वजह से 1 पुलिसकर्मी की मौत हो गई है.
08:01AM विजय घाट पर PM मोदी ने पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
विजय घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
07:57AM गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत
गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत, प्रधानमंत्री करेंगे सफाई अभियान की शुरुआत, वाल्मिकी बस्ती से करेंगे अभियान की शुरुआत
07:54AM राजघाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
07:34 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं मोदी. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठे हैं मोदी.
06:35AM बीजेपी-शिवसेना गठबंधन टूटने पर राज ठाकरे का तंज
राज ठाकरे ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन टूटने पर कसा तंज. उन्होंने कहा, 'दोनों वेश्या बाज़ार की तरह कर रहे थे मोलभाव'
06:15AM सोनिया और राहुल गांधी ने लजीज जायके का लुत्फ उठाया
कड़वे सियासी स्वाद के बीच सोनिया और राहुल गांधी ने चखा चाट का जायका. दिल्ली में लाल किले के पास परेड ग्राउंड में दही भल्ले, आलू टिक्की के बाद कुल्फी का लुत्फ.
ये आमिर खान के चेहरे को क्या हो गया?
सच... प्यार, नफरत, बेवफाई और ब्लैकमेल का
मैं भाग्य हूं: काबिलियत को पहचान कर कर्म करें
12:08 AM इम्फाल में दुर्गा पूजा पंडाल के निकट बम धमाका, 10 से अधिक घायल
12:05 AM दिल्ली: रामलीला देखने पहुंचे सोनिया गांधी और राहुल गांधी
दिल्ली में लाल किले के पास रामलीला देखने पहुंची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल भी थे साथ, चाट और गोलगप्पे का उठाया लुत्फ.
12:02 AM अमेरिका से लौटे नरेंद्र मोदी, मंत्रियों ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
5 दिनों के अमेरिका दौरे से वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई मंत्रियों और बीजेपी नेताओं ने पालम एयरपोर्ट पर किया स्वागत.
12:00 AM पूंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
जम्मू के पूंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन. फायरिंग जारी.