11:30 PM गुजरात और उत्तराखंड के सीएम से राजनाथ सिंह ने की
बात
HM Rajnath
Singh talked to CMs of Gujarat and Uttarakhand. HM discussed flood situation and assured
them of full assistance from the Centre.
— ANI (@ANI_news) June 26,
2015
10:48PM पीएम मोदी के आवास से निकले बीजेपी अध्यक्ष
अमित शाह
Delhi:
BJP President Amit Shah leaves from 7RCR after meeting PM Narendra Modi. pic.twitter.com/7iTJzxO7W9
— ANI (@ANI_news) June 26,
2015
10:30PM PM मोदी और अमित शाह के बीच मुलाकात खत्म
10:17PM हरियाणा: जेलों में बंद रहे राजनीतिक कैदियों की बनेगी
सूची
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा करते हुए कहा कि जेलों में बंद रहे राजनीतिक कैदियों की
सूची बनेगी, जिसे 15 अगस्त को तैयार किया जाएगा. कैदियों को कुछ सुविधाएं दी जा सकती
हैं.
10:00PM सीरिया के शहर कोबेन में आतंकी संगठन IS ने की 146 लोगों की हत्या
9:26PM मुजफ्फरनगर में फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से 2 लोग घायल
9:12 PM वर्ल्ड हॉकी लीग: 2-2 की बराबरी पर भारत- पाकिस्तान के बीच खेला मैच ड्रॉ
9:05PM वसुंधरा राजे का दिल्ली आना फिलहाल तय नहीं: सूत्र
वसुंधरा के दिल्ली
आने पर देर रात हो सकता है फैसला.
8:50 PM बिजनौर: बेकाबू कार ने 6 लोगों को कुचला, 4 की हालत गंभीर
8:45 PM श्रीलंका में आज आधी रात से संसद भंग: सूत्र
8:40 PM वर्ल्ड हॉकी लीग: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दागा दूसरा
गोल
मैच 2-2 की बराबरी पर
8:35 PM फ्रांस, कुवैत और ट्यूनीशिया में आतंकी हमलों
में मारे गए लोगों को PM मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
My thoughts & prayers are with the families & loved ones of those who lost their lives in the cowardly attacks in France, Kuwait & Tunisia.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2015
8:20 PM PM मोदी से मिलने पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
8:10 PM वर्ल्ड हॉकी लीग: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ दागा पहला गोल
8:00 PM वर्ल्ड हॉकी लीग: पहले क्वार्टर का खेल खत्म, भारत पाकिस्तान से 1-0 से
आगे
भारत के रमनदीप ने मारा पहला गोल.
7:56PM कुवैत- मस्जिद पर आतंकी हमले में अब तक 25 लोगों की मौत, 202 लोग घायल
7:52PM हॉकी मैच में इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्वार्टर में दागा पहला गोल
7:30PM केरल: कोठामंगलम में बस
पर पेड़ गिरने से अब तक 5 बच्चों के मरने की खबर
स्कूली बस पर गिरा था
पेड़.
7:04PM लंदन में ललित मोदी से मुलाकात की बात प्रियंका गांधी ने की
खारिज
लंदन में मिलने का ललित मोदी ने किया था दावा. प्रियंका गांधी के करीबी सूत्रों के हवाले से
खबर दफ्तर से जारी हुआ बयान. सार्वजनिक तौर पर भी ललित से नहीं की मुलाकात.
7:00PM
पटना: STF ने अनंत सिंह के 3 सहयोगियों को हिरासत में लिया
अनंत सिंह के मॉल से हिरासत में
लिया.
6:42 PM केजरीवाल ने गृह मंत्रालय को सीक्रेट नोट लिख मीणा के भ्रष्टाचार की शिकायत
की: सिसोदिया
There is a probe going on against Joint CP Mukesh Meena by Delhi ACB for
hawala racket: Delhi Deputy CM Manish Sisodia
— ANI (@ANI_news) June 26,
2015
6:23 PM वसुंधरा ने कोर्ट में नहीं दाखिल किया है हलफनामा:
BJP अध्यक्ष, राजस्थान
बीजेपी अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि वसुंधरा ने कोर्ट में कोई
हलफनामा दाखिल नहीं किया है.
6:18 PM ट्यूनीशिया में होटल पर आतंकी हमला, अब तक 19 लोगों की मौत की खबर
6:08 PM ललित मोदी के मददगारों के नामों का खुलासा-SC के 3
पूर्व जस्टिस का नाम
आज तक पर ललित के 5 मददगारों के नामों का खुलासा. पत्रकार प्रभु चावला
के नाम का खुलासा.
06:20PM BREAKING NEWS: ट्यूनीशिया में होटल पर आतंकी हमला, अब तक 19 लोगों की मौत की खबर #AAJTAK
5:31PM ज्वॉइंट कमिश्नर मीणा ही ACB प्रमुख: बस्सी
05:05PM उत्तराखंड: सीएम हरीश रावत बोले- शनिवार तक ठीक कर लेंगे
हालात
उत्तराखंड में हो रही है भारी बारिश.
4: 56PM छत्तीसगढ़: सुकमा में तलाब में
डूबने से 4 बच्चों की मौत
तलाब में नहाने गए थे बच्चे.
4:50PM सुषमा स्वराज ने
पुलिस वेरिफिरेशन मोबाइल ऐप 'mPassport' की लॉन्च
Delhi: EAM Sushma Swaraj launches "mPassport", a police
verification mobile application pic.twitter.com/fTa46ayfuz
— ANI (@ANI_news) June 26,
2015
04:29PM कुवैत में एक मस्जिद में धमाका, कई लोग घायल
4:06PM फ्रांस में गैस फैक्ट्री पर हमला, एक संदिग्ध गिरफ्तार
3:55
PM राजस्थान: बूंदी में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज
मुुआवजे न मिलने पर प्रदर्शन कर रहे
थे किसान.
3:54 PM मुंबई ऑडी केस: आरोपी जान्हवी को नहीं मिली जमानत
03:30 PM वसुंधरा विवाद पर जेटली ने पीएम मोदी से की
मुलाकात
ललित मोदी-वसुंधरा राजे विवाद पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से
मुलाकात की.
03:08 PM दक्षिणी फ्रांस में फैक्ट्री पर आतंकी हमला, एक की मौत
दक्षिणी
फ्रांस में फैक्ट्री पर आतंकी हमला हुआ है जिसमें एक की मौत हो गई. घटना में कई लोग घायल
हैं.
03:02 PM पीएम की चुप्पी सब कुछ बयां कर रही है: सीपी जोशी
कांग्रेस नेता सीपी
जोशी ने कहा कि तमाम आरोपों से घिरी बीजेपी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ नहीं कहा. उनकी खामोशी सब
कुछ बयां कर रही है. उन्होंने कहा, 'छोटा मोदी बड़ा मोदी की मदद कर रहा है और बड़ा मोदी छोटे मोदी
की.'
03:00 PM 'भ्रष्टाचार जगाओ पार्टी' है बीजेपी, दागियों का घर है ये पार्टी: सीपी
जोशी
कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये पार्टी दागियों का घर बन
गई है. उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार जगाओ पार्टी है बीजेपी.'
02:53 PM EC से अपील, फॉरेंसिक लैब में हो शिवराज की टेप की जांच:
दिग्विजय
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग से अपील की है कि शिवराज सिंह चौहान
की ऑडियो टेप की सच्चाई जांच करने के लिए उसे फॉरेंसिक लैब भेजा जाए.
02:46 PM पटना में
व्यापारी से 26 लाख रुपये लूटे
बिहार की राजधानी पटना में व्यापारी से बैंक जाते वक्त 26 लाख
रुपये लूटे.
If it's found to be fake, I will take full responsibility of it: Digvijaya Singh,
Congress pic.twitter.com/zHDA5rQae4
— ANI (@ANI_news) June 26,
2015
02:44 PM नकली निकला शिवराज सिंह का टेप तो जिम्मेदारी
मेरी: दिग्विजय
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर शिवराज सिंह चौहान का ऑडियो
टेप नकली निकला तो वो खुद पर सारी जिम्मेदारी ले लेंगे.
02:41 PM दिल्ली में सत्ता के दो केंद्र, केजरीवाल सरकार कन्फ्यूज: अजय
माकन
एसीबी प्रमुखों के बीच झगड़े पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, 'दिल्ली की सरकार
कन्फ्यूज है.' उन्होंने कहा, 'यहां दो गृह सचिव, दो सर्विस सचिव, दो एसीबी चीफ हैं. सत्ता के दो केंद्र के चलते
यहां विकास थम गया है.'
02:33 PM वसुंधरा के एडवाइजर की मीडिया को नसीहत, 'तथ्यों को
परखने के बाद लिखें खबर'
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के मीडिया एडवाइजर ने मीडिया को
नसीहत दी है. उन्होंने कहा, 'पहले मीडिया हाउस तथ्यों को परख ले उसके बाद खबर
दिखाएं.'
02:30 PM ACB चीफ मीणा ने यादव से हुए झगड़े की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को
सौंपी
एसीबी चीफ मुकेश कुमार मीणा ने दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों को एसएस यादव के साथ
हुए झगडे की रिपोर्ट सौंपी.
02:24 PM दिल्ली: मंत्री ने LG को लिखी चिट्ठी, सदर अस्पतालों की
सुरक्षा बढ़ाने की मांग
दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सतेंद्र जैन ने उप राज्यपाल नजीब जंग और दिल्ली
पुलिस को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने मांग की है कि सदर अस्पतालों की सुरक्षा बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि उनकी
सरकार राज्य के 17 अस्पतालों में अपने 500 होम गार्ड की भर्ती कर चुकी है.
02:13 PM न हम किसी को बचाते हैं, न फंसाते हैं: नीतीश कुमार
02:13 PM नीतीश ने कहा- जब तक हम बिहार में है कानून का राज रहेगा
02:14 PM अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर नीतीश ने कहा बरकरार रहेगा कानून राज
01:50 PM पटियाला: केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन
01:38 PM बिहार चुनाव तक बीजेपी पर दबाव नहीं डालेगा संघ:
सूत्र
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार चुनाव तक संघ बीजेपी पर
किसी भी मंत्री पर कार्रवाई करने का दबाव नहीं डालेगा.साथ ही RSS ने बीजेपी को सुझाव दिया है कि वो
विपक्ष के किसी भी दबाव में ना आए और सरकार अपने विकास के कार्यों में लगी रहे.
01:35 PM भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव आयोग में
शिकायत
ऑडियो टेप कांड में फंसे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस ने
राज्य चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.
Bhopal: Congress files complaint against Shivraj Singh Chauhan with state
election commission pic.twitter.com/Q1fIDQXwLD
— ANI (@ANI_news)
June 26,
2015
01:22 PM ACB से एसएस यादव को हटा सकते हैं उप
राज्यपाल: सूत्र
दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने एसीबी के ज्वॉइन्ट कमिश्नर मुकेश मीणा से
मुलाकात की. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि नजीब जंग एसीबी के एडिश्नल कमिश्नर एस एस यादव
को पद से हटा सकते हैं.
01:17 PM जहां हुआ ललित मोदी की पत्नी का इलाज, वहां वसुंधरा ने
की थी डील
अगस्त 2014 में पुर्तगाल के चैम्पिलमॉड फाउंडेशन में ललित मोदी की पत्नी का इलाज
हुआ. इसके दो महीने के बाद राजस्थान सरकार ने इस संस्था के साथ एक समझौता किया जिसके तहत राज्य
सरकार जयपुर में इस संस्था को 'सेंटर फॉर एक्सिलेंस फॉर कैंसर केयर' शुरू करने के लिए जमीन, बिल्डिंग,
उपकरण और कर्मचारी मुहैया कराएगी. संस्था को केवल तकनीकी सहायता और ट्रेनिंग देनी
है.
01:07 PM दिल्ली पुलिस का दावा, ACB प्रमुख एस एस यादव ने दी आत्महत्या की
धमकी
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि एसीबी के एडिश्नल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह यादव ने ट्रक के नीचे
आकर या छत से कूदकर जान देने की धमकी दी है.
12:55 PM ललित मोदी पर नया केस दर्ज करेगी केंद्र सरकार: सूत्र
बीजेपी सूत्रों से
मिली जानकारी के अनुसार, 'केंद्र सरकार पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी पर नया केस दर्ज कर उन्हें
गिरफ्तार करने की तैयारी में है.' गौरतलब है कि मौजूदा केस में ललित मोदी की गिरफ्तारी संभव नहीं है.
12:20 PM मुंडे के खिलाफ विपक्ष सबूत दे, तो जांच के लिए तैयार: फड़नवीस
पंकजा
मुंडे पर लगे आरोप पर बोले सीएम देवेंद्र फड़नवीस, 'विपक्ष सबूत दे, तो जांच के लिए तैयार.'
12:10 PM 'आप' का लोगो डिजाइन करने वाले सुनील लाल ने पार्टी को भेजा
नोटिस
आम आदमी पार्टी का लोगो डिजाइन करने वाले सुनील लाल ने पार्टी को कानूनी नोटिस भेजा
है. लाल ने आरोप लगाया है कि आपत्ति दर्ज करने के बावजूद पार्टी की वेबसाइट से लोगो को नहीं हटाया गया
है.
12:05 PM ललित मोदी की मदद करने वालों को बीजेपी बचा रही है:
दिग्विजय
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा, 'रॉबर्ड वाड्रा और प्रियंका गांधी ने ललित मोदी से
रेस्टोरेंट में मुलाकात की. क्या ये गुनाह है?' उन्होंने कहा, 'असल सवाल ये है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने
नियमों का उल्लंघन कर ललित मोदी की मदद की. बीजेपी ललित मोदी की मदद करने वालों को बचा रही है.'
People who helped Lalit
Modi on paper are using Robert Vadra & Priyanka Gandhi as their defence?: Digvijaya
Singh pic.twitter.com/7yTLTgEuY8
— ANI (@ANI_news) June 26,
2015
11:58 AM हरियाणा में बनेंगी दो स्मार्ट सिटी: मनोहरलाल
खट्टर
हरियाणा में दो
स्मार्ट सिटी बनेंगी जिनको इलेक्ट्रॉनिक्स, पावर व रिहायशी क्षेत्र में सुविधाओं की दृष्टि से विकास की राह में
आगे बढ़ाएंगे:सीएम
— CMO Haryana (@cmohry) June 26,
2015
11:50 AM भारी बारिश के बाद हरिद्वार में गंगा का जलस्तर
बढ़ा
Haridwar:
Heavy flow of water in River Ganga after heavy rainfall pic.twitter.com/6YvewUmXYF
— ANI (@ANI_news)
June 26,
2015
11:50 PM मुंबई: बोरिवली में रिहाइशी इलाके में घुसा तेंदुआ, कुत्ते ने भगाया
11:30 AM उत्तराखंड: भारी बारिश से अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा, हाई
अलर्ट जारी
भारी बरिश के चलते अलकनंदा का जलस्तर बढ़ गया है. ऐहतियातन उत्तराखंड के श्रीनगर
में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया.
11:15 AM कांग्रेस का सवाल, बड़े मोदी और छोटे मोदी में क्या फर्क है?
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'बड़े मोदी (नरेंद्र मोदी) छोटे मोदी (ललित मोदी) की मदद
कर रहे हैं.'
11:08 PM नरेंद्र मोदी और बीजेपी के दोस्त और दलाल मुद्दे को भटका रहे:
सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ललित मोदी और प्रियंका गांधी के बीच हुई
मुलाकात को बीजेपी तूल देकर मुद्दे को भटकाने में लगी है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे का इस्तीफा लेना चाहिए.'
10:50 AM ललित मोदी की बात
बचकाना, अचानक हुई प्रियंका गांधी से मुलाकात: सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है
कि प्रियंका गांधी से मुलाकात पर ललित मोदी का दावा बचकाना है. दोनों की मुलाकात लंदन के एक रेस्टोरेंट
में अचानक हुई थी. ऐसी मुलाकात गंभीर मसला नहीं है.
10:40 PM टाइटलर पर पैसों की हेराफेरी, गवाहों से छेड़छाड़ का केस नहीं: CBI
1984
सिख दंगों के आरोपी कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ पैसों की हेरफेर, गवाहों से छेड़छाड़ का कोई केस
दर्ज नहीं किया गया है. सीबीआई वकील ने कोर्ट में यह जानकारी दी. अगली सुनवाई 30 जुलाई को होगी.
10:35 PM गांधी परिवार ने ललित मोदी की मदद की: संबित पात्रा
बीजेपी प्रवक्ता
संबित पात्रा ने कहा, 'गांधी परिवार ने ललित मोदी की मदद की. UPA सरकार ने मोदी के खिलाफ कोई
कार्रवाई नहीं की.'
We want to ask as to why Gandhi family is in constant touch of Lalit
Modi? This raises a serious ques: Sambit Patra pic.twitter.com/hqTnRegVBq
— ANI (@ANI_news)
June 26,
2015
10:27 AM केदारनाथ में बारिश थमी, 60 लोग बचाए गए, 900
अभी भी फंसे
केदारनाथ, टिहरी और पिथौरगढ़ में बारिश थमी, बचाव दल ने 60 लोगों को सुरक्षित
स्थान पर पहुंचाया. हालांकि 900 लोग अभी भी फंसे हुए हैं.
रेस्टोरेंट में अचानक हुई थी प्रियंका गांधी-ललित मोदी मुलाकात:
कांग्रेस
ललित मोदी के ट्विट पर कांग्रेस ने सफाई दी है कि लंदन में प्रियंका गांधी और रॉबर्ट
वाड्रा से अचानक रेस्टोरेंट में मोदी की मुलाकात हुई थी. इसलिए ये कोई बड़ा मसला नहीं है.
09:47 PM नॉर्थ 24 परगना: TMC नेता की पत्नी को गोली मारी
तृणमूल विधायक
अर्जुन सिंह की पत्नी पर जानलेवा हमला किया गया है. पुलिस के अनुसार भटपारा के पार्षद सौरव सिंह ने घर
में घुसकर ऊषा सिंह को पेट में गोली मारी. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया
गया.
09:44 PM लखनऊ: आलमबाग में कपड़ों की दुकान में आग, मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद
09:40 PM लंदन में प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा से हुई मुलाकात: ललित मोदी
09:20 AM फरीदाबाद: अवैध शराब के ठिकानों पर छापा, एक गिरफ्तार
मुंबई
में जहरीली शराब से लोगों की मौत के बाद फरीदाबाद पुलिस ने सचेत होते हुए अवैध शराब के ठिकानों पर
छापेमारी शुरू कर दी है. आज एनआईटी थाना पुलिस ने एक घर पर छापा मारकर अवैध तरीके से रखी तीन
दर्जन से ज्यादा शराब की पेटियां बरामद की और मकान मालिक को हिरासत में ले लिया है.
09:12 PM
महाराष्ट्र: चिक्की घोटाले में कांग्रेस नेता प्रदन्या परब का नाम
पंकजा मुंडे पर आरोप लगाते हुए
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सिंधुदुर्ग में मौजूद सूर्यकांत महिला औद्योगिक सहकारी संस्था को 114 करोड़ रुपये
का
कॉन्ट्रैक्ट एक दिन के अंदर दे दिया गया था. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता प्रदन्या परब इस संस्था की मालकिन
हैं.
08:37 AM जयकुमार पर हमले के लिए ड्रग माफिया अकेले जिम्मेदार नहीं: कोच्चि
पुलिस
कोच्चि में सामाजिक कार्यकर्ता जयकुमार पर हुए हमले पर पुलिस ने बयान दिया है. कायाकुलम
के डिप्टी एसपी देवमनोहर ने कहा, 'जयकुमार कई गैंग फइाट में शामिल रहा है. वह संघ कार्यकर्ता है और जिम
भी चलाता है.' उन्होंने कहा, 'हालांकि कार्यकर्ता ने कई बार ड्रग माफिया के खिलाफ शिकायत की है, लेकिन
उसपर हुए हमले के पीछे अकेले यही वजह नहीं हो सकती है.'
08:33 AM इंफाल: गवर्नर हाउस
के पास IED ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं
IED blast in a house near Governor's house in Imphal (Manipur); No
casualties reported. pic.twitter.com/YhSuAA46zo
— ANI (@ANI_news) June 26,
2015
08:27 AM कोच्चि: वन्यजीव की तस्करी के आरोप में दो जापानी गिरफ्तार
08:23 AM उत्तराखंड: बनबासा बैराज से 2.13 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा
गया
उत्तराखंड में शारदा नदी पर बने बनबासा बैराज से 2.13 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया.
08:20 AM कर्नाटक से अमृतसर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किए गए गुरदीप सिंह
खेरा
TADA के तहत दो मामलों में दोषी गुरदीप सिंह खेरा को 25 साल बाद कर्नाटक से अमृतसर
जेल में शिफ्ट किया गया.
08:14 AM 7-8 लोगों ने मेरी कार रोकी और मुझपर तलवार से हमला किया: जय कुमार
07:58 AM अलास्का में प्लेन क्रैश, 9 लोग थे
सवार
अमेरिका के अलासका में गुरुवार दोपहर एक प्लेन क्रैश हो गया. प्लेन में 9 यात्री सवार
थे.
07:50 AM कोच्चि: तलवार से सामाजिक कार्यकर्ता के हाथ पैर काटे
कोच्चि में ड्रग
माफिया के खिलाफ आवाज उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता जयकुमार पर जानलेवा हमला किया गया है.
हमलावरों ने तलवार से कार्यकर्ता के हाथ पैर काट दिए. गंभीर हालत में जयकुमार अस्पताल में
भर्ती.
07:45 AM हेमकुंड साहिब रूट पर तीन पुल बहे, यात्रा पर ब्रेक
गोविन्द घाट में
अलकनंदा का जलस्तर बढ़ने से पानी गुरुद्वारे के पास पहुंच गया है. एहतियातन प्रशासन ने गुरुद्वारा खाली
करा दिया.
07:30 AM आज शाम बीजेपी आलाकमान को सफाई देंगी वसुंधरा
राजे
ललित मोदी विवाद पर राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे आज शाम दिल्ली में बीजेपी आलाकमान
को सफाई देंगी. संभावना जताई जा रही है कि राजे शाम 4 बजे नीति आयोग की बैठक के लिए दिल्ली
पहुंचेंगी.
07:15 AM दिल्ली: ACB के दो प्रमुखों मुकेश मीणा और एस एस यादव में झगड़ा
दो
दिन पहले मुकेश मीणा और एस एस यादव के बीच जर्नल रजिस्टर को लेकर झगड़ा हुआ था. इनकी बहस
करीब तीन घंटे तक चली
06:24 AM उत्तराखंड में भारी बारिश से रुकी चार धाम
यात्रा
मंदाकिनी, भागीरथी समेत तमाम नदियां खतरे के निशान से ऊपर, उफनती नदियों में समाए एक
दर्जन से ज्यादा पुल, 13 हजार से ज्यादा लोग रास्ते में फंसे
06:20 AM ललित मोदी विवाद पर
आज पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट सौंपेंगी वसुंधरा
आरएसएस के कड़े तेवर के बाद राजस्थान की
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नरम पड़े सुर, शाम को दिल्ली पहुंचने की खबर
05:59 AM तीस्ता सीतलवाड़ को फोर्ड से मिले चंदे की CBI जांच चाहता है केंद्र
RBI ने जारी किए 100 रुपये के नए नोट
दिल्ली बजट में क्या हुआ सस्ता-महंगा
03:10 AM `अर्जेंटीना: दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना के पिता का निधन
02:45 AM TMC विधायक अर्जुन सिंह की पत्नी पर जानलेवा हमला, गोली लगी
12:02 AM केदारनाथ: भारी बारिश की वजह से सोनप्रयाग के पास पुल बहा, 900 लोगों के फंसने की खबर
12:00 AM भिंड: सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, 20 यात्री घायल