11:37 PM WT20: दक्षिण अफ्रीका को हरा वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में
11:05 PM बगदाद: आत्मघाती हमले में 25 की मौत
आत्मघाती हमले में दक्षिणी बगदाद में 25 की मौत.
11:02 PM WT20: वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया
10:48 PM बीजेपी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए 54 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
10:16 PM बीजेपी में शामिल श्रीसंत, तिरुवनंतपुरम से लड़ेंगे चुनाव
09:59 PM दिल्ली: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म
09:21 PM ब्रसेल्स: दूसरा सुसाइड बॉम्बर नाजिम लाचरोई था
बेल्जियम के जांचकर्ताओं ने पुष्टि की है कि ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर दूसरा सुसाइड बॉम्बर नाजिम लाचरोई था.
09:18 PM ममता बनर्जी के भतीजे ने कहा- सीपीएम को वोट देने वाला एंटी-सोशल
ममता बनर्जी के भतीजे ने कहा- सीपीएम को वोट देने वाला एंटी-सोशल.
08:24 PM ब्रसेल्स: जेट एयरवेज के घायल दो क्रू मेंबर की हालत में सुधार
ब्रसेल्स हमले में घायल हुए जेट एयरवेज के दो क्रू मेंबर की हालत में सुधार हो रहा है. उनका परिवार उनके पास पहुंचा.
08:18 PM कोलकाता: नेशनल लेवल वॉलीबॉल खिलाड़ी की प्रेमी ने की हत्या
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले में नेशनल लेवल वॉलीबॉल खिलाड़ी संगीता की उसके प्रेमी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी.
08:10 PM CPM को वोट देने वाले असामाजिक: अभिषेक बनर्जी, TMC
ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि CPM को वोट देने वाले असामाजिक होंगे.
08:05 PM दिल्ली: बीजेपी की CEC बैठक में पहुंचे पीएम मोदी
Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP Headquarters in Delhi for CEC meeting pic.twitter.com/jmfe2mNNTi
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
08:02 PM सीरिया: अमेरिकी हमले में ISIS का सेकंड इन कमांड मारा गया
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरिया में अमेरिकी हमले के दौरान आईएसआईएस का सेकंड इन कमांड मारा गया.
07:47 PM असम: सेना ने कोकराझार में 3 आतंकवादी गिरफ्तार किए
सेना ने असम के कोकराझार में कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन के 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. म्यांमार में ट्रेनिंग कैंप में जा रहे थे तीनों आतंकी.
07:36 PM करुणानिधि ने एमडीएमके नेता वाइको को लीगल नोटिस भेजा
डीएमके चीफ करुणानिधि ने डीएमके पर आरोप लगाने पर एमडीएमके नेता वाइको के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा.
07:33 PM बीजेपी दफ्तर में श्रीसंत, कर सकते हैं पार्टी ज्वॉइन
07:08 PM पीडीपी और बीजेपी की कल राज्यपाल से मुलाकात
जम्मू-कश्मीर में सरकार के गठन का दावा करने के लिए पीडीपी और बीजेपी के नेता संयुक्त रूप से कल राज्यपाल से मिलेंगे.
06:46 PM WT20: सपोर्ट के लिए अफरीदी ने कश्मीरियों को धन्यवाद बोला
ऑस्ट्रेलिया से हारकर वर्ल्ड टी20 से बाहर होने के बाद शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान और कश्मीर के लोगों को सपोर्ट के लिए धन्यवाद बोला.
06:42 PM बिहार सरकार के पूर्व मंत्री लालमुनि चौबे का एम्स में निधन
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और बक्सर से बीजेपी सांसद लालमुनि चौबे का एम्स में निधन हो गया.
06:39 PM ब्रसेल्स में नए आतंकवाद विरोधी छापे
ब्रसेल्स में नए आतंकवाद विरोधी छापे मारे जा रहे हैं. इस दौरान स्कारबीक में एक विस्फोट सुना गया, एक शख्स को पुलिस ने मार गिराया.
06:22 PM WT20: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 21 रनों से हराया
193 रनों को जवाब मेंं पाकिस्तान 20 ओवरों में 172 ही बना सका. फॉकनर ने 5 विकेट झटका.
05:48 PM प. बंगाल: बीरभूम में 50 से अधिक देसी बम और एक पाइप गन बरामद
केंद्रीय सुरक्षाबलों ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पारुई में 50 से अधिक देसी बम और एक पाइप गन बरामद की है.
05:38 PM अमृतसर एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर: वीवी राव, एयरपोर्ट डायरेक्टर
एयरपोर्ट डायरेक्टर वीवी राव ने कहा कि एडवाइजरी मिलने के बाद अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
05:24 PM यूपी: सपा ने 143 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की
2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने 143 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
05:19 PM असम में लगभग 1 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे: अमित शाह
असम के सिवासगर में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि राज्य में लगभग 1 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जी रहे है. 36 फीसदी घरों में बिजली का कनेक्शन ही नहीं है.
05:04 PM CBI ने रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के BSNL के जनरल मैनेजर को पकड़ा
दो लाख रुपये रिश्वत के मामले में सीबीआई ने BSNL (रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग) के जनरल मैनेजर और एक शख्स को गिरफ्तार किया.
04:53 PM J&K: महबूबा मुफ्ती ने नहीं की राज्यपाल से मुलाकात
महबूबा मुफ्ती ने आज राज्यपाल से मुलाकात नहीं की. साढ़े चार बजे मुलाकात होनी थी.
04:50 PM उत्तराखंड: बागी विधायकों की याचिक खारिज
उत्तराखंड के बागी कांग्रेस विधायकों की स्पीकर के फैसले के खिलाफ याचिक नैनीताल हाई कोर्ट ने खारिज कर दी.
04:34 PM 1 अप्रैल से राजधानी ट्रेनों से एक पैंट्री कार हटेगा
1 अप्रैल से सात राजधानी ट्रेनों से एक पैंट्री कार कम किया जाएगा. इसके स्थान पर थर्ड एसी कोच को लगाया जाएगा.
04:13 PM दिल्ली: कुख्यात सेंधमार नदीम कुरैशी गिरफ्तार
कुख्यात सेंधमार नदीम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बंटी चोर की तर्ज पर देता था वारदातों को अंजाम.
04:02 PM उत्तराखंड: ऊधम सिंह नगर एसएसपी केवल खुराना को हटाया गया
ऊधम सिंह नगर एसएसपी केवल खुराना को हटाया गया. 2012 में ओनिडा फैक्ट्री में आग लगने के कारण 12 मजदूरों की मौत हो गई थी. लापरवाही बरतने का आरोप.
03:39 PM यूपी: 17 विधायक विदेश में स्टडी के लिए जाएंगे
यूपी के 17 विधायक स्टडी के लिए जापान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जाएंगे. 15 सत्ता पक्ष के और 2 विपक्ष के विधायक होंगे.
03:29 PM वाड्रा लैंड डील केस: ढींगरा कमीशन के सामने पेश नहीं हुए हुड्डा
वाड्रा लैंड डील मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जस्टिल ढींगरा जांच आयोग के सामने पेश होना था, जो कि वो नहीं हुए. उनके वकील ने कहा कि कमीशन ने सिर्फ नोटिस भेजा था, लेकिन ये बताया नहीं कि किस बारे में बुलाया है.
03:18 PM जापान में दो अपराधियों को दी गई फांसी
जापान में मौत की सजा पाए दो कैदियों को शुक्रवार को फांसी पर लटका दिया गया. जानकारी के मुताबिक यासुतोशी कमाता (74) को 1985 और 1994 में चार औरतों और एक 9 साल की लड़की की हत्या के जुर्म में दोषी पाया गया था.
03:14 PM मध्य प्रदेश: शशि थरूर और कन्हैया कुमार के खिलाफ बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
BJP protests against Congress MP Shashi Tharoor and JNUSU President Kanhaiya Kumar in Bhopal (MP) pic.twitter.com/jqqdraHmWm
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
03:06 PM पठानकोट हमला: PAK की JIT टीम को सलविंदर सिंह से नहीं करने दी जाएगी पूछताछ
Pakistan's JIT team will also not be allowed to meet Gurdaspur SP Salwinder Singh or his cook Madangopal: Sources #Pathankot
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
03:02 PM PAK में रॉ एजेंट गिरफ्तार, भारतीय उच्चायुक्त तलब
Indian High Commissioner Gautam Bambawale summoned by Pak foreign office after arrest of alleged RAW officer in Pakistan: Pak media
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
02:35 PM सियाचिन: बर्फीले तूफान के बाद एक जवान लापता
पश्चिम सियाचिन में बर्फीले तूफान के बाद सेना का एक जवान लापता.
02:18 PM दिल्ली: बजट पर लोगों की राय लेगी आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी आगामी बजट पर दिल्ली के लोगों की राय लेने के लिए आज सोशल मीडिया अभियान शुरू करेगी.
02:10 PM पठानकोट मामला: एसपी सलविंदर सिंह और कुक मदन गोपाल से NIA की पूछताछ
पठानकोट मामला में गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह और कुक मदन गोपाल से दिल्ली में NIA की पूछताछ.
01:54 PM छत्तीसगढ़: पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में आज एक नक्सली मारा गया.
01:40 PM J-K: आज राज्यपाल से मुलाकात नहीं, पीडीपी से कुछ मामलों पर चर्चा होगी: सतपाल शर्मा
जम्मू-कश्मीर राज्य के बीजेपी अध्यक्ष सतपाल शर्मा ने एक बयान में कहा कि आज राज्यपाल से मुलाकात नहीं, पीडीपी से कुछ मामलों पर चर्चा होगी. चर्चा के बाद दोनों दल के नेता राज्यपाल से मिलेंगे.
01:24 PM जम्मू: महबूबा मुफ्ती शाम 4:30 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगी
01:18 PM J-K: बीजेपी के निर्मल सिंह उप मुख्यमंत्री होंगे
From BJP, Dr.Nirmal Singh will continue to be the deputy CM of J&K-Sat Sharma,BJP
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
01:10 PM मुंबई: हेडली की गवाही खत्म, कल सुबह 7 बजे फिर होगी पेशी
#DavidHeadley's cross examination adjourned, will resume tomorrow morning at 7AM.
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
12:47 PM बिहार में रणवीर सेना के पूर्व कमांडर की गोली मारकर हत्या
बिहार के भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात प्रतिबंधित संगठन रणवीर सेना के पूर्व कमांडर की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
12:40 PM उत्तराखंड: बागी कांग्रेस विधायकों ने नैनीताल हाईकोर्ट में अर्जी दी
उत्तराखंड के बागी कांग्रेस विधायकों ने नैनीताल हाईकोर्ट में अर्जी दी.
12:16 PM सीताराम येचुरी आज शाम को राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे
सीताराम येचुरी आज शाम 7:30 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे. हैदराबाद विश्वविद्यालय में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बारे में बातचीत करेंगे.
12:05 PM पश्चिम बंगाल: बम ब्लास्ट में 1 की मौत, दो घायल
1 dead and 2 injured in a crude bomb blast in a house in West Bengal's Nadia district. Injured taken to hospital.
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
12:01 PM असम में NDA गठबंधन की जीत होगी: अरुण जेटली
11:58 AM गुलाम नबी आजाद और डीएमके चीफ करुणानिधि की बैठक शुरू
Congress leader Ghulam Nabi Azad's meeting with DMK Chief M Karunanidhi to discuss seat sharing for Tamil Nadu Assembly election begins.
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
11:55 AM 2016 में कांग्रेस को उखाड़ने का ऐतिहासिक मौका: अरुण जेटली
Assam Assembly election 2016 is a historical opportunity to uproot failed Congress Govt: Arun Jaitley
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
11:50 AM J-K: बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू
11:48 AM दिल्ली: गोविंदपुरी में एक शख्स की हत्या के मामले ने पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया
दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में गुरुवार को नाज़िम नाम के एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने चंचल उर्फ बोना को गिरफ्तार कर लिया है.
11:41 AM गुवाहाटी: अरुण जेटली ने BJP का 'विजन डॉक्यूमेंट' रिलीज किया
Guwahati: FM Arun Jaitley releases BJP's 'vision document' for upcoming Assam Assembly election. pic.twitter.com/3WcZBNDJdi
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
11:36 AM वर्ल्ड टी20: कोलकाता में न्यूजीलैंड टीम की प्रेक्टिस जारी
New Zealand team's practice session in Kolkata ahead of tomorrow's match against Bangladesh #WT20 pic.twitter.com/t6DApa0qAE
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
11:29 AM उत्तर प्रदेश में होली के हुड़दंग में 20 से अधिक मरे
उत्तर प्रदेश में होली पर तमाम सुरक्षा इंतजामों के बावजूद हुड़दंग में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि अधिकांश मौत सड़क दुर्घटना में हुई, जो शराब पीकर गाड़ी चलाने, लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई.
11:06 AM पिता नहीं चाहते थे कि मैं लश्कर के लिए काम करूं: हेडली
डेविड हेडली ने कोर्ट को बताया कि उसके पिता को जानकारी थी कि वह लश्कर के लिए काम कर रहा है, लेकिन उसके पिता इससे नाराज थे.
11:00 AM NIA के कहने पर नहीं लिया इशरत जहां का नाम: हेडली
NIA didn't suggest me to take Ishrat Jahan's name, says #DavidHeadley during cross examination.
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
10:50 AM जम्मू पहुंचे BJP महासचिव राम माधव, पार्टी विधायकों से करेंगे मुलाकात
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कुछ ही देर में पार्टी के विधायकों से मुलाकात कर पीडीपी के साथ सरकार बनाने के मुद्दे पर बातचीत करेंगे.
10:45 AM हैदराबाद यूनिवर्सिटी के गिरफ्तार प्रोफेसरों से मिलने के लिए जेल पहुंचे ओवैसी
AIMIM चीफ असद्दुदीन ओवैसी और उनकी पार्टी के विधायक अहमद बिन अब्दुल्ला हैदराबाद यूनिवर्सिटी के गिरफ्तार प्रोफेसरों और छात्रों से मिलने चेरापल्ली जेल पहुंच गए हैं.
10:38 AM महाराष्ट्र: त्र्यंबकेश्वर मंदिर में प्रवेश करने पर तृप्ति देसाई को पुलिस ने हिरासत में लिया
Activist Trupti Desai detained by police after she entered Trimbakeshwar Temple (Maharashtra) and offered prayers pic.twitter.com/PnEAdbcEK5
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
10:35 AM दिल्ली: BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज
दिल्ली में आज शाम 7 बजे बाजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
10:30 AM फ्रांस में श्रम सुधार के विरोध में प्रदर्शन
फ्रांस में श्रम सुधारों के विरोध में हजारों छात्र सड़क पर उतर आए. इन छात्रों ने पेरिस में कारों को आग के हवाले कर दिया और पुलिस के साथ भी इनका टकराव हुआ. प्रदर्शन के दौरान अब तक 30 से अधिक लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
10:22 AM सुषमा स्वराज ने नीदरलैंड का शुक्रिया अदा किया
Thank you Netherlands. In the wake of terrorist bombings in Brussels, we were able to transfer 525 Indians to Amsterdam /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 25, 2016
10:13 AM पाकिस्तानी प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी मेरे घर आए थे: हेडली
मुंबई में पेशी के दौरान हेडली ने कहा कि मेरे पिता के मरने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी मेरे घर आए थे.
09:55 AM दिल्ली डॉक्टर मर्डर केस: 4 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया
दिल्ली के विकासपुरी में एक डॉक्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गुरफ्तार कर लिया जबकि 4 नाबालिगों को हिरासत में लिया है.
09:50 AM दिल्ली: अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे 20 ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि
दिल्ली में 20 ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सुबह 11:30 बजे मुलाकात करेंगे.
09:42 AM सोनीपत: सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत
सोनीपत में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है.
09:37 AM मलयालम अभिनेता जिष्णु राघवन का निधन
Malayalam actor Jishnu Raghavan passes away at the age of 36 after prolonged battle with cancer.
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
09:30 AM गुड फ्राइडे प्रार्थना और ईसा मसीह को याद करने का दिन है: PM मोदी
Good Friday is a day of prayer & a day to remember the noble, pious & compassionate thoughts of Jesus Christ, that touched many lives.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 25, 2016
09:27 AM पीलीभीत-टनकपुर छोटी लाइन पर 15 मई से नहीं चलेंगी ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के अंतर्गत पीलीभीत-टनकपुर छोटी लाइन रेल खंड के आमान परिवर्तन कार्य होने के कारण 15 मई से इस खंड पर यात्री एवं माल गाड़ियों का संचलन अगली सूचना तक बंद किया जा रहा है.
09:15 AM हेडली बोला- भारतीय विमानों ने मेरे स्कूल पर बमबारी की थी
#DavidHeadley says, I've this hatred towards India since 7th December 1971 when Indian planes bombed my school &people who worked there died
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
09:08 AM मैं बचपन से ही भारतीयों से नफरत करता हूं: डेविड हेडली
#DavidHeadley during cross examination admits, 'I have hatred towards Indian since my childhood and I have pleaded guilty to that'.
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
09:01 AM एम्सटर्डम से मुंबई जाने वाली जेल फ्लाइट दिल्ली पहुंची
एम्सटर्डम से दिल्ली के रास्ते मुंबई जाने वाली जेल फ्लाइट में देरी हो गई थी. एम्सटर्डम से मुंबई जाने वाली जेल फ्लाइट दिल्ली पहुंची.
09:00 AM केरल: गुड फ्राइडे के अवसर पर तिरुवनंतपुरम में प्रार्थना
Mass prayers being held to mark the occasion of Good Friday in Thiruvananthapuram (Kerala) pic.twitter.com/SiOdETcTpU
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
08:55 AM शीना मर्डर केस: पीटर मुखर्जी ने अदालत में दूसरी जमानत याचिका दायर की
शीना मर्डर केस में पीटर मुखर्जी ने अदालत में दूसरी जमानत याचिका दायर की. जमानत याचिका में पीटर मुखर्जी ने दावा किया कि इंद्राणी अत्यधिक महत्वाकांक्षी थी.
08:50 AM एम्सटर्डम से मुंबई जाने वाली जेल फ्लाइट में देरी
एम्सटर्डम से दिल्ली के रास्ते मुंबई जाने वाली जेल फ्लाइट में देरी
08:26 AM गुलाम नबी आजाद आज डीएमके चीफ करुणानिधि से मुलाकात करेंगे
Senior Congress leader Ghulam Nabi Azad will meet DMK Chief M Karunanidhi today to discuss seat sharing for Tamil Nadu Assembly election
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
08:14 AM हेडली ने जेल के बारे में बताने से किया इनकार
#DavidHeadley says "I cannot disclose location of my jail where I'm lodged in. I can't reveal what facilities I'm getting here".
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
08:09 AM यूएसए में शिव सेना के लिए फंड जुटाने की कोशिश करना चाहता था: हेडली
#DavidHeadley during cross examination admits that he was trying to organise a fund raising programme for Shiv Sena in the USA.
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
07:54 AM छिंदवाड़ा: फूड पॉइजनिंग से 110 बच्चे बीमार
छिंदवाड़ा के चौरई के खूट पिपरिया गांव मे 110 बच्चे बीमार हो गए. बच्चों ने गांव मे झंडे के मेले के दौरान फुल्की खाई थीं. डॉक्टरो ने फुड पॉयजनिंग बताया.
07:47 AM वर्ल्ड टी-20: आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला
आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा.
07:35 AM J-K: पीडीपी विधायक दल की नेता महबूबा मुफ्ती आज राज्यपाल से मिलेंगीं
पीडीपी विधायक दल की नेता महबूबा मुफ्ती आज राज्यपाल से मिलेंगीं. जम्मू में बीजेपी की आज अहम बैठक भी होगी.
07:30 AM जम्मू में आज बीजेपी की अहम बैठक
06:29 AM ब्रसेल्स में फंसे भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान
ब्रसेल्स में फंसे भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान
06:00 AM ब्रसेल्स एयरपोर्ट अब रविवार तक रहेगा बंद
ब्रसेल्स एयरपोर्ट अब रविवार तक रहेगा बंद. आतंकी हमले से एयरपोर्ट का काफी नुकसान हुआ है.
05:36 AM ब्रसेल्स हमले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी
ब्रसेल्स हमले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है
03:57 AM सलमान रुश्दी के खिलाफ फतवे को नोबेल कमेटी ने बताया गलत
सलमान रुश्दी के खिलाफ ईरान में जारी फतवे को नोबेल कमेटी ने बताया गलत
03:13 AM राघवेंद्र गणेश को खोजने के लिए उनके माता-पिता ब्रसेल्स पहुंचे
राघवेंद्र गणेश को खोजने के लिए उनके माता-पिता ब्रसेल्स पहुंचे
01:55 AM ब्रसेल्स हमले को लेकर गृहमंत्री ने इस्तीफे की पेशकश की
00:58 AM बर्दवान में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या