आखिरकार नैनो की सवारी करने की आम जनता का सपना अब साकार होने जा रही है. टाटा अपनी बहुप्रतीक्षित छोटी कार नैनो 23 मार्च को मुंबई में लॉन्च करने जा रही है. आम लोगों के लिए इसकी बुकिंग अप्रैल के दूसरे हफ्ते से शुरु होगी.
इससे पहले पश्चिम बंगाल के सिंगूर में टाटा ने नैनो के लिए फैक्ट्री लगाई थी लेकिन राजनीतिक विरोध के कारण टाटा को अपनी फैक्ट्री गुजरात ले जानी पड़ी. अब टाटा की नैनो गुजरात में बन रही है. आम जनता नैनो को अप्रैल के बाद ही खरीद पाएंगे.