तमिलनाडु में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को कोयंबटूर बस अड्डे पर एक तमिल समूह की ओर से पथराव किए जाने की खबर है. सोमवार को हुई इस पत्थरबाजी में दो बसों के शीशे टूट गए हैं. एक बस ऊटी जा रही थी, तो दूसरी कौंडमपालयम. हालांकि पथराव के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

बसों पर फेंके गए पत्थर के साथ एक खत भी मिला है. इसमें पत्थरबाजी की जिम्मेदारी एक तमिल समूह ने ली है और कहा है कि वे अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की निंदा करते हैं. बता दें, रविवार देर शाम नागपट्टिनम के वेदारण्यम में दो समूहों में बवाल हुआ था. इस दौरान अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.
गौरतलब है कि रविवार शाम को नागपट्टिनम के वेदारण्यम में दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी. इसके बाद एक समूह ने कार में आग लगा दी. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस स्टेशन पर पत्थर फेंके गए थे. इसके विरोध में दूसरे समूह ने भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा ढहा दी. इसके बाद शहर में तनाव का माहौल है. वेदारण्यम शहर और उसके आसपास करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.