अमेरिका की आपत्ति के बावजूद पाकिस्तान द्वारा स्वात घाटी में तालिबान के साथ शांति करार को मंजूरी देने से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ेगा. प्रमुख अमेरिकी विचारक स्ट्रैटफोर ने यह चेतावनी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान सरकार के इस कदम के जवाब में ओबामा प्रशासन पाकिस्तान के कुछ इलाकों में अपने एकतरफा हवाई हमलों को बढ़ा भी सकता है.
स्ट्रैटफोर ने कहा कि इस कानून को मंजूर किए जाने के नतीजे के तौर पर पाकिस्तान में न सिर्फ घरेलू उथल-पुथल बढ़ेगी बल्कि नई बंदिशों से पाकिस्तान और अमेरिका के बीच तनाव और बढ़ेगा. इससे अफगानिस्तान में तालिबान बगावत पर काबू पाने के पश्चिम के प्रयासों को धक्का लगेगा.
उनके अनुसार ओबामा प्रशासन पाकिस्तान पर अपने एकतरफा हवाई हमलों और पाकिस्तानी क्षेत्र के काफी भीतर अपने गुप्त अभियानों को बढ़ा सकता है. स्ट्रैटफोर के अनुसार आतंकवादियों के हथियार डाले बिना निजाम-ए-अदल नियम का कानून की शक्ल अख्तियार कर लेना पाकिस्तान सरकार का एक शक्तिशाली जिहादी बगावत के सामने घुटने टेक देने का अब तक का सबसे उल्लेखनीय उदाहरण है.