scorecardresearch
 

SC में सोनिया, राहुल और कांग्रेस के खिलाफ याचिका, चीन से करार की जांच कराने की मांग

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में UPA के सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस पार्टी और चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच हुए समझौते की जांच कराने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया कि कांग्रेस पार्टी ने साल 2008 में हुए इस समझौते की बारीकियों से देश को अंधेरे में रखा. राष्ट्रहित से जुड़ी जानकारी भी सार्वजनिक नहीं हुई. लिहाजा अब इसकी NIA जांच जरूरी है.

Advertisement
X
राहुल गांधी और सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी और सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

  • याचिकाकर्ता ने बीजिंग में कांग्रेस और सीपीसी के बीच हुए करार की जानकारी मांगी
  • गोवा क्रॉनिकल के एडिटर सैवियो रोड्रिगेज ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है याचिका

सुप्रीम कोर्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ एक याचिका लगाई गई है. इस याचिका में साल 2008 में UPA के सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस पार्टी और चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के बीच हुए समझौते की जानकारी मांगी गई है. यह करार हाई लेवल सूचना के आदान-प्रदान और सहयोग को लेकर हुआ था.

इस समझौता ज्ञापन में राहुल गांधी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हस्ताक्षर किए थे. इस याचिका में मामले की एनआईए जांच कराने की भी मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया कि कांग्रेस पार्टी ने साल 2008 में हुए इस समझौते की बारीकियों से देश को अंधेरे में रखा. राष्ट्रहित से जुड़ी जानकारी भी सार्वजनिक नहीं हुई. लिहाजा अब इसकी NIA जांच जरूरी है.

Advertisement

यह याचिका गोवा क्रॉनिकल के एडिटर सैवियो रोड्रिगेज ने दाखिल की है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ यह याचिका उस समय लगाई गई है, जब पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच तनाव चल रहा है.

15 जून की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के कर्नल संतोष बाबू समेत 20 जवान शहीद हो गए थे. सूत्रों का दावा है कि इस हिंसक झड़प में चीन के करीब 40 जवान मारे गए हैं. हालांकि चीन ने अभी तक अपने सैनिकों की मौत को लेकर कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता राम माधव बोले- चीन के अतिक्रमण को रोकने के लिए तैयार है हमारी सेना

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत-चीन सीमा पर तनाव को लेकर लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं और सवाल कर रहे हैं. चीन के साथ विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत विपक्ष के कई नेता शामिल हुए थे. इस सर्वदलीय बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने चीन के साथ विवाद को लेकर मोदी सरकार से कई सवाल किए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सर्वदलीय बैठक में सोनिया ने कहा- चीन सीमा विवाद पर सरकार ने अंधेरे में रखा

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि न वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है. पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाया था. कांग्रेस पार्टी ने पूछा था कि अगर चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में नहीं घुसे, तो हिंसक झड़प कैसे हो गई और भारत के 20 जवान शहीद हो गए? राहुल गांधी ने कहा था कि सैटेलाइट तस्वीर से साफ होता है कि चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की थी.

Advertisement
Advertisement