scorecardresearch
 

EU दल के कश्मीर दौरे पर स्वामी ने उठाए सवाल, लिखा- ये राष्ट्रीय नीति के विपरीत

सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा है कि ये भारत की राष्ट्रीय नीति के विपरित है और भारत सरकार को इस दौरे को तुरंत रद्द करना चाहिए.

Advertisement
X
सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल
सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल

  • जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा EU प्रतिनिधिमंडल
  • सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर उठाए सवाल
  • भारत सरकार से फैसला वापस लेने की अपील

भारत सरकार द्वारा यूरोपीय सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल को जम्मू-कश्मीर का दौरा करने की इजाजत देने पर राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल खड़े किए हैं. सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा है कि ये भारत की राष्ट्रीय नीति से विपरित है और भारत सरकार को इस दौरे को तुरंत रद्द करना चाहिए.

बता दें कि सोमवार को ही ये बात सामने आई कि यूरोपियन संसद के 28 सांसदों का प्रतिनिधिनमंडल मंगलवार (29 अक्टूबर) को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा. इसी के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर इसपर सवाल खड़े किए.

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं हैरान हूं कि विदेश मंत्रालय ने कुछ यूरोपीय सांसदों के इस दौरे की व्यवस्था की है, वो भी तब जबकि ये EU का आधिकारिक दौरा नहीं है. ये राष्ट्रीय नीति के विपरीत है, भारत सरकार को इस दौरे को तुरंत रद्द करना चाहिए.’

Advertisement

28 सदस्यों के इस प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की. इस मुलाकात में जम्मू-कश्मीर पर विस्तार से चर्चा हुई. मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से बयान भी जारी किया गया.

पीएमओ की ओर से कहा गया कि यूरोपीय सांसदों का भारत के कल्चर को जानना काफी खुशी का विषय है. PM मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर समेत भारत के कई हिस्सों में दल का दौरा काफी सफल होगा, इस दौरान उन्हें भारत के कल्चर, यहां चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानने का मौका मिलेगा.

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार ने 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटा दिया था. उसके बाद से ये किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल का पहला कश्मीरी दौरा होगा. इससे पहले भारत अपनी ओर से दुनिया के बड़े देशों को जम्मू-कश्मीर के हालात के बारे में जानकारी दी गई थी. पाकिस्तान की ओर से इन मसलों को EU, UN में उठाया गया था लेकिन भारत ने हर मंच पर सटीक जवाब दिया.

Advertisement
Advertisement