कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी हेल्थ चेकअप के लिए विदेश में हैं. गुरुवार को कांग्रेस ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गुरुवार को सोनिया से मिलने के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं. वह उनके साथ ही देश में वापिस लौटेंगे. गौरतलब है कि सोनिया गांधी 5 राज्यों के आए विधानसभा चुनावों नतीजों से पहले इलाज के लिए विदेश रवाना हुईं थी.
Congress Vice President, Shri Rahul Gandhi, shall travel there today to be with her and accompany Congress President on the return journey.
— INC India (@INCIndia) March 16, 2017
काफी समय से हैं बीमार
इससे पहले बीते दो अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड-शो के दौरान बीमार होने के बाद से ही सोनिया राजनीतिक तौर पर सक्रिय नहीं नजर आई हैं, उन्हें वाराणसी से विमान के जरिये दिल्ली लाकर थलसेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ले जाया गया था और फिर बाद में सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुखार के कारण नवंबर में भी सोनिया को सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, कुछ दिनों बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.