मुंबई के चर्चित करन कक्कड़ मर्डर केस में मॉडल सिमरन सूद को जमानत मिल गई है. सिमरन सूद को 50000 के मुचलके पर जमानत मिली है. इससे पहले सिमरन को अरुण टिक्कू मर्डर केस में एक लाख के मुचलके पर जमानत मिली थी.
गौरतलब है कि मॉडल सिमरन सूद को पिछले साल के अप्रैल महीने में करन कक्कड़ हत्याकांड के संबंध में गिरफ्तार किया गया था.
मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि विजय पलांडे और उसके साथियों करन कक्कड़ की हत्या में शामिल थे. इस केस में मॉडल सिमरन सूद भी आरोपी हैं.
गौरतलब है कि करन कक्कड़ दिल्ली का कारोबारी था, जिसकी हत्या कर दी गई. फिल्मों में रुचि रखने वाले दिल्ली के कारोबारी करन कक्कड़ अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आए थे. यहीं उनकी मुलाकात पहले सिमरन से हुई और फिर विजय पलांडे से.
विजय पलांडे वही शख्स है, जिसे पुलिस ने अरुण टिक्कू हत्याकांड में गिरफ्तार किया था. पुलिस को शक है विजय पलांडे सिमरन सूद के जरिए अमीरजादों को पहले तो अपने शिकंजे में फंसाता और बाद में उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लेता. कुछ ऐसा ही अरुण टिक्कू हत्याकांड में भी हुआ.