गैंगस्टर विजय पलांडे को उभरते हुए निर्माता करन कक्कड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले उससे दिल्ली के रहने वाले व्यापारी अरूण कुमार टिक्कू की हत्या के सिलसिले में पूछताछ की गयी थी.
मुंबई में टिक्कू की संपत्ति को हड़पने की इच्छा रखने वाले पलांडे को दस अप्रैल को 67 वर्षीय व्यापारी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उनकी सात अप्रैल की हत्या कर दी गयी थी लेकिन उसी दिन वह फिर से गिरफ्तार किये जाने से कुछ ही समय पूर्व पुलिस के हिरासत से बच निकला था.
पुलिस के मुताबिक, टिक्कू हत्या मामले में पूछताछ के दौरान पलांडे ने स्वीकार किया था कि उसने पिछले महीने कक्कड़ की हत्या कर दी थी और उसके शव को मुंबई के बाहरी इलाके में फेंक दिया था.