scorecardresearch
 

शोमपेन आदिवासियों ने पहली बार किया मतदान

देश के इतिहास में पहली बार ग्रेट निकोबार में रहने वाले शोमपेन आदिवासियों ने द्वीप समूह से लोकसभा प्रतिनिधि चुनने के लिए आज मतदान किया. शोमपेन आदिवासी समूह को पाषाण युग के समय के बचे आखिरी आदिवासी समूहों में से एक माना जाता है.

Advertisement
X

देश के इतिहास में पहली बार ग्रेट निकोबार में रहने वाले शोमपेन आदिवासियों ने द्वीप समूह से लोकसभा प्रतिनिधि चुनने के लिए आज मतदान किया. शोमपेन आदिवासी समूह को पाषाण युग के समय के बचे आखिरी आदिवासी समूहों में से एक माना जाता है.

निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि करीब 60 शोमपेन आदिवासियों ने ग्रेट निकोबार बायोस्फीयर अभयारण्य के घने जंगल में विशेष रूप से बनाए गए मतदान केंद्र पर मतदान किया.

शोमपेन आदिवासी उन छह आदिवासी समूहों में से एक हैं, जो देश के दक्षिणी छोर स्थित जंगल में रहते हैं. इनके अलावा चार अन्य आदिवासी समूहों में जारवा, अंडमानी, ओंगे और सेंतीनेली शामिल हैं.

2011 की जनगणना के अनुसार इनकी जनसंख्या मात्र 229 है.

Advertisement
Advertisement