रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मंगलवार को क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान कर दिया. इसमें रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये 6.75 फीसदी पर ही बरकरार रहेगी. रिजर्व रेपो दर भी बिना किसी बदलाव के 5.75 प्रतिशत पर बनी हुई है.
आरबीआई ने 2017 तक महंगाई दर 5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. वहीं रुपया आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा से पहले आज के शुरुआती कारोबार में छह पैसे की तेजी के साथ 67.78 पर पहुंच गया.
Raghuram Rajan, Governor RBI: as far as future policy moves,wont comment now. Enormous liquidity crunch: is not fact pic.twitter.com/2iWgwDZFzH
— ANI (@ANI_news) February 2, 2016
रेपो दर वह दर होती है, जिस पर रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को अल्प अवधि के लिए ऋण देता है, जबकि रिजर्व रेपो वह दर होती है, जो रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को लघु अवधि के लिए जमा राशि पर ब्याज के रूप में देता है.
नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह चार प्रतिशत पर कायम है
आरबीआई की घोषणा के तुरंत बाद देश के शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 55 अंक की गिरावट दर्ज की गई.
हालांकि, इसके बाद संभलने में कामयाब रहा. सेंसेक्स दोपहर 12.14 बजे 61.49 अंकों यानी 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,886.32 पर और निफ्टी 11.45 अंकों यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,567.40 पर कारोबार कर रहा है.
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से भी रुपये को समर्थन मिला.