scorecardresearch
 

पीएम मोदी बोले- सीमा पर हमलों से निपटने के लिए फ्रांस का साथ जरूरी

पीएम मोदी ने कहा कि 36 राफेल विमानों में पहला विमान अगले महीने भारत को सौंपा जाएगा. फ्रांस पहला देश है जिसके साथ हमने न्यू जेनरेशन सिविल न्यूक्लियर एग्रीमेंट साइन किया है. हम दोनों देशों को आतंकवाद का सामना करना पड़ रहा है. क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म का सामना करने में हमें फ्रांस का बहुमूल्य समर्थन और सहयोग मिला है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं फ्रांस
  • 36 राफेल विमानों में पहला विमान अगले महीने भारत को सौंपा जाएगा
  • पीएम ने कहा-भारत और फ्रासं की दोस्ती किसी स्वार्थ पर नहीं टिकी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस पहुंचे हैं. यहां उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. इसके बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म का मुद्दा उठाया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने आतंकवाद से निपटने के लिए फ्रांस का साथ भी जरूरी बताया.

पीएम मोदी ने कहा, '36 राफेल विमानों में पहला विमान अगले महीने भारत को सौंपा जाएगा. फ्रांस पहला देश है जिसके साथ हमने न्यू जेनरेशन सिविल न्यूक्लियर एग्रीमेंट साइन किया है. हम दोनों देशों को आतंकवाद और रेडिकलाइजेशन का सामना करना पड़ रहा है. क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म का सामना करने में हमें फ्रांस का बहुमूल्य समर्थन और सहयोग मिला है. इसके लिए हम राष्ट्रपति मैक्रों का धन्यवाद देते हैं.'

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सदियों से संस्कार और परंपरागत तरीके से प्रकृति के साथ तालमेल करके जीने के पक्ष में रहा है. प्रकृति का विनाश कभी भी मानव कल्याण के लिए लाभदायक नहीं हो सकता है. भारत और फ्रांस के बीच संबंध सैकड़ों साल पुराना है. हमारी दोस्ती किसी स्वार्थ पर नहीं टिकी है. भारत और फ्रांस ने कंधे से कंधा मिलाकर आजादी और लोकतंत्र की रक्षा की है. प्रथम विश्व युद्ध में हजारों भारतीय सैनिकों का बलिदान आज भी फ्रांस में याद किया जाता है.

पीएम मोदी ने कहा, 'आज आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण और तकनीक के समावेशी विकास की चुनौतियों का सामना करने के लिए फ्रांस और भारत एक साथ मजबूती से खड़े हैं. हम दोनों देशों ने ठोस कदम भी उठाए हैं. 2022 में भारत की आजादी को 75 साल होंगे. हमारा लक्ष्य भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाना है. दोनों तरफ से टूरिज्म में भी बढ़ोत्तरी हो रही है.'

Advertisement
Advertisement