महंगाई पर बुधवार को संसद में सरकार ने जवाब तो दिया लेकिन आम आदमी को राहत का कोई वादा नहीं किया.
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने लोकसभा में महंगाई पर बहस का जवाब देते हुए कहा कि देश में आम जरुरत की चीजों के दाम बढे नही बल्कि घटे है. चाहे चीनी हो या गेंहू, दालें हो या फिर सब्जियां सभी के दाम गिरे है.
प्रणव मुखर्जी ने कहा कि हमारे पास कोई जादू की छडी नहीं है कि इसे घुमाई और महंगाई कम हो गई. वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार संवेदनहीन नहीं है कि आम आदमी की मुश्किलें नहीं समझे लेकिन हकीकत ये भी है कि पिछले सालों में आम आदमी की खरीदने की ताकत भी बढी है. बाजार में पैसा बढने की वजह से महंगाई बढी है.
उन्होंन साफ कहा कि तेल की कीमतें नहीं घटेंगी. हांलाकि महंगाई की रोकथाम के लिए सरकार कोशिश कर रही है.