scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लीक से हटकर लिए हैं ये फैसले

'पार्टी विथ डिफरेंस' के सबसे बड़े नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलग फैसलों की सूची और लंबी हो गई है. ताजा फैसला ये है कि जब पीएम की सवारी दिल्ली में निकलेगी तो आम लोगों की सवारी से छेड़छाड़ नहीं होगी. यानी यातायात सामान्य रहेगा.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

'पार्टी विथ डिफरेंस' के सबसे बड़े नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलग फैसलों की सूची और लंबी हो गई है. ताजा फैसला ये है कि जब पीएम की सवारी दिल्ली में निकलेगी तो आम लोगों की सवारी से छेड़छाड़ नहीं होगी. यानी यातायात सामान्य रहेगा.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे पहले भी लीक से हटकर फैसले लिए हैं. चाहे वो सचिवों से सीधा संवाद हो या फिर भाई भतीजावाद से बचने की सख्त ताकीद. मोदी के लीक से हटकर फैसले और भी हैं.

अपनों को टेंडर नहीं
पीएम बनने के साथ ही उन्होंने संदेश दे दिया था कि मंत्री किसी अपने को काम का टेंडर नहीं दें. यूपी ने जब एक मंत्री ने इस फऱमान से उलट काम करने की कोशिश की तो मोदी फौरन हरकत में आ गए.

100 दिन का टारगेट
मोदी ने अपने सभी मंत्रियों को सौ दिन का टारगेट दिया है. प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने सबको एक समयसीमा दे दी और उस समयसीमा में कुछ कर दिखाने को कहा.

सचिवों से सीधी बात
प्रधानमंत्री मोदी ने सचिवों से सीधी बात कर उन्हें संदेश दे दिया कि किसी भी मुद्दे पर वो उनसे मशविरा कर सकते हैं। यानी उन्हें पहली बार अलग से अधिकार दिए गए जो पहले नहीं उनके पास नहीं होते थे.

Advertisement

जीओएम भंग
पीएम मोदी ने पदभार संभालने के बाद पिछली सरकार के बनाए मंत्रियों के समूह (ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स) को भंग कर दिया.

वक्त की पाबंदी
प्रधानमंत्री ने पहले खुद मिसाल पेश की फिर सबको ये संदेश भी दिया कि कामकाज और वक्त की पाबंदी से कोई समझौता नहीं होगा. दफ्तर आने का समय तो तय होगा लेकिन जाने की कोई समय सीमा नहीं होगी.

इसके अलावा मोदी ने मंत्रिमंडल को छोटा रखने की बात कही. मंत्रिमंडल के कामकाज में तकनीकी रूप से सक्षम लोगों की मदद लेने की बात वो पहले भी करते रहे हैं. मंत्रियों को ये हिदायत भी दे दी कि वो बिना वजह वाद विवाद में न पड़ें, काम से जवाब दें.

Advertisement
Advertisement