scorecardresearch
 

26 नवंबर संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि संविधान अंगीकार करने के दिन 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा. संविधान के मुख्य निर्माता बीआर अंबेडकर के जीवन के बारे में जागरूकता फैलाने की दिशा में यह एक कदम है.

Advertisement
X
मुंबई में पीएम नरेंद्र मोदी
मुंबई में पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि संविधान अंगीकार करने के दिन 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा. संविधान के मुख्य निर्माता बीआर अंबेडकर के जीवन के बारे में जागरूकता फैलाने की दिशा में यह एक कदम है.

मुंबई के इंदु मिल्स परिसर में डॉ. अंबेडकर स्मारक की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित करने का फैसला किया है. इस दिन प्रत्येक वर्ष स्कूली बच्चों को संविधान एवं डॉ. अंबेडकर के बारे में बताया जाएगा.' पूर्ववर्ती सरकारों पर डॉ. अंबेडकर को भारत रत्न नहीं देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि भारत रत्न किसे मिला और कैसे मिला. उन्होंने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया.'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अंबेडकर के जीवन से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा. इनमें मध्य प्रदेश, दिल्ली का अलीपुर हाउस, इंदु मिल स्मारक, मुंबई में डॉ. अंबेडकर का आवास और लंदन में हाल में खरीदा गया भवन शामिल हैं. मोदी ने कहा, 'ये पंच तीर्थ भारत के लोगों के लिए पवित्र स्थल होंगे और सामाजिक एकता के लिए काम करने के प्रेरणा स्थल बनेंगे.' कांग्रेस की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भी कोई चुनाव आता है तो यह अफवाहें फैलाई जाती हैं कि बीजेपी आरक्षण खत्म कर देगी .

Advertisement

उन्होंने कहा, 'कई लोग अफवाह फैला रहे हैं कि बीजेपी सरकार आरक्षण खत्म कर देगी. यह काम उन्होंने तभी किया था जब (अटल बिहारी) वाजपेयी सरकार आई थी. मैं अपने आलोचकों को बताना चाहता हूं कि जिन राज्यों में दलित एवं ओबीसी आबादी सबसे ज्यादा है उन्होंने बीजेपी सरकारों को चुना है.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement