कोरोना संकट काल में बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है लेकिन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद आज ऐतिहासिक जगन्नाथ यात्रा निकाली जा रही है. ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में निकल रही यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है.
मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए. जय जगन्नाथ!’
Jagannath Puri rath yatra live
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। जय जगन्नाथ!
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2020
प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भगवान जगन्नाथ के चाहने वालों को शुभकामनाएं दीं. अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, ‘रथ यात्रा के अवसर पर मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं. भगवान जगन्नाथ सभी के जीवन में खुशहाली लाएं, जय जगन्नाथ.’
ପବିତ୍ର ରଥଯାତ୍ରାର ଶୁଭ ଅବସରରେ ସମସ୍ତଙ୍କୁ ମୋର ହାର୍ଦ୍ଦିକ ଶୁଭେଚ୍ଛା l ମହାପ୍ରଭୁ ଶ୍ରୀ ଜଗନ୍ନାଥଙ୍କର ଆଶୀର୍ବାଦ ସଭିଙ୍କ ପାଇଁ ଉତ୍ତମ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ, ଆନନ୍ଦ ଏବଂ ସମୃଦ୍ଧି ଆଣିଦେଉ l
ଜୟ ଜଗନ୍ନାଥ ! pic.twitter.com/Z4LEa7J1z0
— Amit Shah (@AmitShah) June 23, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को इस अवसर पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में प्रभु जगन्नाथ के श्रद्धालुओं को बधाई. मैं कामना करता हूं कि प्रभु जगन्नाथ की कृपा, कोविड-19 का सामना करने के लिये हमें साहस व संकल्प-शक्ति प्रदान करे और हमारे जीवन में स्वास्थ्य और आनंद का संचार करे.’
रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में प्रभु जगन्नाथ के श्रद्धालुओं को बधाई।
मैं कामना करता हूँ कि प्रभु जगन्नाथ की कृपा, कोविड-19 का सामना करने के लिये हमें साहस व संकल्प-शक्ति प्रदान करे और हमारे जीवन में स्वास्थ्य और आनंद का संचार करे।
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 23, 2020
आपको बता दें कि कोरोना संकट काल की वजह से इस साल होने वाली रथ यात्रा पर संकट के बादल थे, लेकिन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक विशेष सुनवाई के दौरान अदालत ने इसकी सशर्त इजाजत दे दी. इसके बाद अब मंगलवार को काफी सावधानी, नियमों का पालन करते हुए और कम भक्तों की मौजूदगी में रथ यात्रा निकाली जा रही है.
इसके लिए सोमवार रात से ही पुरी में लॉकडाउन लगाया गया, एंट्री-एग्जिट को बंद किया गया. सार्वजनिक वाहनों पर रोक लगा दी गई, इसके अलावा मंदिर परिसर के सभी लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया. ओडिशा के पुरी के अलावा गुजरात के अहमदाबाद में भी आज रथयात्रा निकल रही है, जहां पर खुद राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी मौजूद हैं.