scorecardresearch
 

चिदंबरम का पलटवार- 5 साल में चीन ने 2000 से ज्यादा बार की घुसपैठ, PM मोदी से पूछेंगे?

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान के बाद जारी बवाल पर बीजेपी और कांग्रेस के नेता अभी भी आमने सामने हैं. अब पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने बीजेपी को जवाब दिया है.

Advertisement
X
पूर्व मंत्री पी. चिदंबरम
पूर्व मंत्री पी. चिदंबरम

  • पी. चिदंबरम का बीजेपी पर पलटवार
  • 2000 से ज्यादा बार हुई घुसपैठ: चिदंबरम
भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच चीन विवाद को लेकर आर-पार की जंग छिड़ गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी बीजेपी को घेर रही है, तो भाजपा भी पलटवार करने में जुटी है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को मनमोहन सिंह पर हमला बोला था, तो अब पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने पलटवार किया है.

मंगलवार को पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से 2010-2013 के दौरान 600 चीनी घुसपैठ के बारे में पूछा है. हां, कई बार घुसपैठ हुई है लेकिन किसी ने हमारी ज़मीन पर कब्जा नहीं किया और ना किसी भारतीय सैनिक की जान गई थी.

पी. चिदंबरम ने सवाल किया कि क्या जेपी नड्डा आज के प्रधानमंत्री से पूछेंगे कि 2015 के बाद से चीन ने 2264 बार घुसपैठ की है, मुझे यकीन है कि उनकी ये सवाल पूछने की हिम्मत नहीं होगी.

Advertisement

गौरतलब है कि 15 जून की घटना को लेकर कांग्रेस-भाजपा में रार मची हुई है. गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे, इसी के बाद से गुस्सा भड़का हुआ है.

LAC: 11 घंटे की बैठक में सेना की दो टूक- पीछे हटे चीन, आज लेह जाएंगे आर्मी चीफ

कांग्रेस का आरोप है कि चीन भारत की जमीन में घुस गया है और पैंगोंग लेक तक बैठा हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं. इसी मसले पर सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि झूठ को कितना भी बढ़ाइए, लेकिन सच छुप नहीं सकता है.

जेपी नड्डा का वार- राहुल गिरा रहे सेना का मनोबल, चीनी पार्टी से MoU का असर?

इसी मसले पर अब लगातार बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने हैं, मंगलवार को भी राहुल गांधी की ओर से सरकार पर निशाना साधा गया तो जेपी नड्डा ने चीनी पार्टी के साथ कांग्रेस के समझौते का हवाला देते हुए पलटवार किया.

Advertisement
Advertisement