निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह 6.36 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया है. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 थी.
हालांकि इस भूकंप की वजह से किसी बड़े नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. न ही किसी के हताहत होने की कोई खबर है. सिर्फ भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
इससे पहले देश में 13 अक्टूबर को राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. राज्य के बीकानेर जिले और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के जबदस्त झटके महसूस किए गए थे.India Meteorological Department: An earthquake of magnitude 4.3 on the Richter scale struck Nicobar islands region at 6:36 am, today.
— ANI (@ANI) October 22, 2019
इसके चलते लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए थे. बीकानेर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 आंकी गई थी. भूकंप सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर आया था, इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. इस भूकंप से अबतक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं सामने आई थी.
इससे पहले दक्षिणी फिलीपींस के मिंडानाओ द्वीप पर आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में करीब पांच लोगों की मौत हो गई थी वहीं 60 अन्य लोग घायल हो गए थे.
फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्कानोलॉजी और सीस्मोलॉजी (फिवोलक्स) ने बुधवार को स्थानीय समयानुसार शाम 7.37 बजे (11.37 जीएमटी) 15 किलोमीटर की गहराई में आए भूकंप को दर्ज किया था . फिवोलक्स के अनुसार, भूकंप के बाद करीब 246 आफ्टरशॉक और 5 तीव्रता वाली दो हल्के भूकंप के झटके भी महसूस किए गए थे.