scorecardresearch
 

NEWSWRAP: श्रीदेवी का हुआ अंतिम संस्कार, नहीं रहे शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती

बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात मुंबई पहुंचा. बुधवार शाम 5:20 बजे विले पार्ले के श्मशान गृह में अंतिम संस्कार किया गया. पढ़ें बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
X
अलविदा चांदनी (तस्वीर- ANI)
अलविदा चांदनी (तस्वीर- ANI)

बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात मुंबई पहुंचा. बुधवार शाम 5:20 बजे विले पार्ले के श्मशान गृह में अंतिम संस्कार किया गया. पढ़ें बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

1. लाल सुर्ख साड़ी-माथे पर बिंदी, 'चांदनी' की ये आखिरी तस्वीर दुनिया याद रखेगी

फिल्मी पर्दे पर अपनी खूबसूरती से सभी को दीवाना बनाने वालीं बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी अपने अंतिम सफर के लिए निकल चुकी हैं. सफेद फूलों से सजे ट्रक पर जब लाल सुर्ख साड़ी और पूरे श्रृंगार के साथ श्रीदेवी का पार्थिव शरीर निकला तो हर किसी की आंखें नम थीं. श्रीदेवी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं, लेकिन जब स्वदेश वापस लौटीं तो वह दुनिया को अलविदा कह चुकी थीं. बुधवार शाम 5:20 बजे विले पार्ले के श्मशान गृह में अंतिम संस्कार किया गया.

Advertisement

2. कांची पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का निधन, कल सुबह होगा अंतिम संस्कार

कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का निधन हो गया है. वे 83 वर्ष के थे. जयेंद्र सरस्वती को सांस लेने में आ रही दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था, इलाज के दौरान उनका देहांत हुआ. बुधवार की सुबह कांचीपुरम के प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसें लीं. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 9 बजे किया जाएगा.

3. कार्ति चिदंबरम को हेड क्वार्टर लाई CBI, पटियाला हाउस में सुनवाई

पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. कार्ति को बुधवार सुबह सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया और फिर जेट फ्लाइट से दिल्ली लाई. उन्हें फिलहाल सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया है. कार्ति को आज शाम पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर दिया गया है और मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी है. सीबीआई उन्हें कस्टडी में लेने की मांग करेगी. सीबीआई की विशेष अदालत के जज सुमित आनंद इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं. कार्ति चिदंबरम की ओर से कांग्रेसी नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी अपना पक्ष रखेंगे.

4. प्रिंस मर्डर केस: बस कंडक्टर अशोक कुमार को कोर्ट ने किया बरी

Advertisement

गुरुग्राम के एक स्कूल में हुए प्रिंस मर्डर केस में आरोपी बस कंडक्टर अशोक कुमार को कोर्ट ने बरी कर दिया है. बस कंडक्टर को गुरुग्राम पुलिस ने इस केस में मुख्य आरोपी बनाया था. लेकिन बाद में जांच के दौरान सीबीआई ने उसको क्लीन चिट दे दी थी. जिला जज जसबीर कुंडू की अदालत ने उसे बरी किया है.इसके साथ ही कोर्ट ने स्कूल के अधिकारी जेएस थॉमस और फ्रांसिस थॉमस को 10 अप्रैल को पेश होने का आदेश देते हुए सीबीआई और स्टेट पुलिस के एफआईआर को मर्ज करने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं 10 अप्रैल तक सीबीआई को अपनी जांच पूरी करके फाइनल चार्जशीट फाइल करने का आदेश भी दिया गया है.

5. उपचुनाव: MP की दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे, ओडिशा में BJD ने मारी बाजी

ओडिशा में सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने बीजेपुर सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है, जबकि मध्य प्रदेश में कोलारस और मुंगावली विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है. खास बात यह है कि तीनों ही सीटों पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ती दिख रही है. इस उपचुनाव को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है. शिवराज के जादू पर सिंधिया का दबदबा भारी पड़ता दिख रहा है.

Advertisement
Advertisement