कोरोना संकट के बाद कई धार्मिक महोत्सव रद्द कर दिए गए हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है. रथ यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई भी दी है. दूसरी तरफ, डीजल की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है. इसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगभग बराबर ही हो गई हैं. इसके पढ़िए मंगलवार सुबह की अन्य बड़ी खबरें...
1. कोरोना संकट काल में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, पीएम मोदी-अमित शाह ने दी बधाई
कोरोना संकट काल में बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है लेकिन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद आज ऐतिहासिक जगन्नाथ यात्रा निकाली जा रही है. ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में निकल रही यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है.
2. US खुफिया रिपोर्ट- चीनी जनरल ने दिया था गलवान में हमले का आदेश, लेकिन उल्टा पड़ा दांव
भारत और चीन के बीच पिछले कुछ वक्त से तनाव लगातार जारी है और पिछले हफ्ते बॉर्डर पर 20 भारतीय जवानों की मौत के बाद स्थिति काफी बिगड़ गई है. चीन इसको लेकर कितने भी झूठ बोलता रहे, लेकिन सच सामने आ ही रहा है. अमेरिकी इंटेलिजेंस रिपोर्ट का दावा है कि चीन का भारत के जवानों पर हमला सोची समझी चाल थी. इसके लिए चीनी आर्मी में जनरल रैंक के अफसर ने मौके पर मौजूद जवानों को ऑर्डर दिया था, जिसका नतीजा एक खूनी झड़प हुआ.
3. पेट्रोल की बराबरी पर आया डीजल का दाम, बढ़ेगी महंगाई, इन सेक्टर पर होगा गंभीर असर
पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 15 दिन से लगातार बढ़ रहे हैं. इसमें खास बात यह है कि डीजल की कीमत अब पेट्रोल की कीमत के लगभग बराबर हो गई है, दोनों के रेट में सिर्फ कुछ पैसों का अंतर है. ऐसे में महंगाई बढ़ने और कई सेक्टर के कारोबार पर गंभीर असर पड़ने की आशंका गहरा गई है.
4. डोनाल्ड ट्रंप ने सस्पेंड किया H1-B वीजा, भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स को बड़ा झटका
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H1-B वीजा निलंबित करने की घोषणा की है. इससे भारत समेत दुनिया के आईटी प्रोफेशनल को बड़ा झटका लगा है. ये निलंबन साल के आखिर तक वैध रहेगा. ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, ये फैसला अमेरिकी श्रमिकों के हित के लिए लिया गया है.
5. चीन से तनाव के बीच रूस के दौरे पर राजनाथ सिंह, हथियारों की डिलीवरी पर होगी बात
चीन के साथ सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन के रूस के दौरे पर हैं. पिछले तीन महीनों में राजनाथ का ये पहला विदेशी दौरा है. रक्षा मंत्री आज यानी मंगलवार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे) रूसी नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.