scorecardresearch
 

6 मार्च, 2013: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
9.27 PM: बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ हिरासत में लिए गए. गाजियाबाद पुलिस ने लिया हिरासत में. गोरखपुर से बीजेपी के सांसद हैं आदित्यनाथ.
6.05 PM: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भाषण. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि निवेश बढ़ाने की जरूरत.
5.55 PM: डीएसपी जिया उल हक हत्याकांड की सीबीआई जांच शुरू
5.10 PM: SC, ST में शादी पर 5 लाख रुपये मिलेगा. राजस्थान सरकार का फैसला. सरकारी अस्पताल में मुफ्त टेस्ट होगा. किसानों को 1.5 लाख रुपये कर्ज मिलेगा. लोन पर कोई ब्याज नहीं लगेगा.
4.25 PM: ग्रेटर नोएडा में बलात्कार की सनसनीखेज वारदात. लड़की को गांव से उठाकर कार में किया गैंगरेप. घरवालों को मारने की धमकी देकर किया मुंह बंद.
4.00 PM: हेलीकॉप्टर घोटाले के संबंध में पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी से पूछताछ कर रही है सीबीआई. सीबीआई मुख्यालय में हो रही है पूछताछ.
3.25 PM: सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है.
3.20 PM: मृत डीएसपी जिया उल हक की पत्नी परवीन आजाद ने कहा कि पति की जगह डीएसपी की नौकरी मिले.
3.10 PM: हेलीकॉप्टर डील के संबंध पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एस पी त्यागी से पूछताछ कर सकती है सीबीआई.
2.55 PM: गृह मंत्रालय ने डीएसपी हत्‍याकांड पर यूपी पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. मंत्रालय ने पंजाब में बंधक एएसआई की मौत पर पंजाब पुलिस से भी रिपोर्ट तलब की है.
2.43 PM: हेलीकॉप्‍टर डील मामले में त्‍यागी भाइयों से पूछताछ कर रही है सीबीआई.
2.20 PM: तरनतारन मामले में आईजी ने रिपोर्ट सौंपी. आईजी ने डीजीपी को प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी. एक महिला के साथ पुलिसकर्मियों की बदसलूकी मामले पर सौंपी रिपोर्ट.
2.15 PM: मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पर हमले का खतरा. ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने अलर्ट जारी किया. मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर की सुरक्षा बढ़ाई गई.
2.03 PM: किसान कर्ज माफी मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट पीएसी को भेजी गई है. उन्‍होंने कहा कि पीएसी की रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
1.50 PM: तिहरे हत्याकांड से दहला कानपुर. शहर के पॉश सिविल लाइन इलाके में एक घर से मिली तीन लाशें.
1.17 PM: उत्तराखंड में भूकंप के हल्के झटके. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2. नेपाल सीमा पर था भूकंप का केंद्र.
1.00 PM: जयपुर में वकीलों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.
12.50 PM: चंडीगढ़ः प्रदर्शन कर रहे वकीलों पर लाठीचार्ज.
12.43 PM: दिल्ली के अलीपुर इलाके में प्लास्टिक के गोदाम में आग लगी. 5 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद.
12.27 PM: दिल्ली के वेलकम इलाके में महिला के साथ गैंगरेप. महिला का आरोप है कि चार लोगों ने किया मिलकर किया दुष्कर्म.
12.12 PM: बैंक अफसर- दलालों की सांठगांठ से हुई गड़बड़ीः बीजेपी
12.10 PM: किसान कर्ज माफी में गड़बड़ी पर संसद में बहस.
12.06 PM: किसान कर्जमाफी पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
11.25 AM: राजा भैया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यूपी विधानसभा में बीएसपी का हंगामा
11.15 AM: उत्तर प्रदेश सीएम अखिलेश यादव प्रतापगढ़ पहुंचे. प्रधान के परिवारवालों से मिले अखिलेश यादव.
10.50 AM: पीएम उम्मीदवारी को लेकर राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने साधा निशाना. पार्टी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल गांधी के लिए तो अंगूर खट्टे हैं.
10.40 AM: किसान कर्ज पर सीएजी रिपोर्ट पर बवाल के आसार. बीजेपी-लेफ्ट ने की प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग.
10.25 AM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रतापगढ़ पहुंचे. प्रधान के परिवारवालों से मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव.
08.55 AM: पंजाब के तरणतारन में बंधक ASI की मौत.
07.10 AM: राहुल गांधी आज कांग्रेस महासचिवों की लगाएंगे पाठशाला, कल बोले थे कांग्रेस उपाध्यक्ष-पार्टी मेरी प्राथमिकता, शादी और बच्चों से बटेगा ध्यान.
06.45 AM: दिल्ली के ओखला में कंटेनर और ट्रक की भिंड़त,बीच में फंसे शख्स को घंटो की मशक्‍कत के बाद निकाला गया बाहर.
06.22 AM: मुंबई पुलिस ने जब्त की दो लग्जरी गाड़ियां, वर्ली सी फेस पर रेस लगा रही थीं लंबोरगिनी और फरारी, पुलिस ने दोनों गाड़ियों के मालिकों से की पूछताछ, रैश ड्राइविंग का मामला दर्ज.
06.00 AM: राजा भैया को गिरफ्तार करने की मांग तेज, पत्नी ने पूछा, जब एफआईआर में नाम तो इंतजार किसका, पुलिस बोली, पहले मारने वालों पर होगी कार्रवाई.
05.30 AM: प्रतापगढ़ के बलीपुर में मृतक प्रधान के घरवाले भी बैठे धरने पर, घरवालों ने किया एलान, जब तक नहीं आएंगे मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव, तब तक नहीं टूटेगा अनशन.
05.23 AM: वीवीआईपी हेलीकॉप्टर दलाली में सीबीआई ने की एयरोमेट्रिक्स के सीईओ प्रवीण बख्शी से पूछताछ, अगस्तावेस्टलैंड से मांगी गई पुख्ता जानकारी.
05.10 AM: फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा से प्रर्वतन निदेशालय ने की 10 घटे पूछताछ, दक्षिण अफ्रीका में हुए आईपीएल सीजन 2 में गड़बड़ी की जांच.

Advertisement
Advertisement