11:38 PM गुरुग्राम: विदेशी महिला से रेप के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार
10:53 PM सोमवार कुमारस्वामी सरकार का आखिरी दिन होगा: येदियुरप्पा
10:19 PM सोनभद्र जाने का मेरा फैसला अडिग, नहीं लूंगी जमानत: प्रियंका गांधी
10:10 PM प्रियंका गांधी वाड्राः पीड़ितों से मिलने के अपराध में सरकार चाहे तो मुझे जेल में डाल दे
अगर सरकार पीड़ितों से मिलने के अपराध के लिए मुझे जेल में डालना चाहें तो मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूँ।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 19, 2019
10:05 PM प्रियंका गांधी वाड्राः जमानत को अनैतिक मानती हूं और मैं इसे देने को तैयार नहीं
10:04 PM प्रियंका गांधी वाड्राः मैं प्रशासन के साथ अकेले पीड़ित परिवारों से मिलने गांव जाने को तैयार
मैंने न कोई क़ानून तोड़ा है न कोई अपराध किया है।बल्कि सुबह से मैंने स्पष्ट किया था कि प्रशासन चाहे तो मैं अकेली उनके साथ पीड़ित परिवारों से मिलने आदिवासियों के गाँव जाने को तैयार हूँ या प्रशासन जिस तरीके से भी मुझे उनसे मिलाना चाहता है मैं तैयार हूँ
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 19, 2019
10:02 PM प्रियंका गांधी वाड्राः यूपी प्रशासन ने मुझे 9 घंटे से चुनार किले में गिरफ्तार कर रखा है
उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा मुझे पिछले 9 घंटे से गिरफ़्तार करके चुनार किले में रखा हुआ है। प्रशासन कह रहा है कि मुझे 50,000 की जमानत देनी है अन्यथा मुझे 14 दिन के लिए जेल की सज़ा दी जाएगी, मगर वे मुझे सोनभद्र नहीं जाने देंगे ऐसा उन्हें ‘ऊपर से ऑर्डर है’।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 19, 2019
09:50 PM आंध्र प्रदेश: चित्तूर में एक लड़की का शव मिला, पुलिस ने दर्ज किया मामला
09:22 PM J-K: राजौरी में LoC पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग
09:05 PM क्या अब उत्तर प्रदेश में गरीबों का साथ देना गुनाह हो गया है?: रॉबर्ट वाड्रा
08:27 PM कर्नाटक विधानसभा सोमवार तक के लिए स्थगित
08:02 PM चीन में एक गैस प्लांट में धमाका, 2 की मौत, 12 लापता
07:44 PM एअर एशिया के पायलट ने भेजा हाईजैक कोड, DGCA ने रद्द किया लाइसेंस
07:08 PM नवादा हादसा: सीएम नीतीश कुमार का ऐलान, पीड़ितों के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा
06:57 PM जेसिका मर्डर केस: सजा समीक्षा बोर्ड ने मनु शर्मा, संतोष सिंह को छोड़ने की अपील खारिज की
06:44 PM राधामोहन सिंह, हंसराज अहीर को BJP के चुनावों का चुनाव अधिकारी बनाया गया
06:22 PM बिहार में फिर मॉब लिंचिंग, हाजीपुर में भीड़ ने 4 लोगों को पीटा
06:09 PM बीजेपी राज में उत्तर प्रदेश बना अपराध प्रदेश: कांग्रेस
05:42 PM पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्र नाथ गिरफ्तार, सीएम कमलनाथ पर की थी विवादित टिप्पणी
05:16 PM बिहार बाढ़: पीड़ित परिवार के खाते में 6 हजार रुपये डालेगी नीतीश सरकार
04:53 PM हरिद्वार: कांवड़ मेले के चलते 23 से 30 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज
04:43 PM प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर बोली कांग्रेस, अहंकार में है योगी सरकार
04:27 PM बिहार के नवादा में बड़ा हादसा, बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत
04:08 PM PMO में तैनात विवेक कुमार पीएम मोदी के निजी सचिव नियुक्त
03:56 PM संसद का बजट सत्र तीन से पांच दिन तक बढ़ाया जा सकता है
03:36 PM कर्नाटक: राज्यपाल ने कुमारस्वामी को बहुमत साबित करने के लिए दिया शाम 6 बजे तक का वक्त
03:32 PM मानव अधिकार संरक्षण (संशोधन) विधेयक 2019 लोकसभा में पास हुआ
03:23 PM अरुणाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 5.5
03:20 PM कर्नाटक मामले को लेकर दोबारा सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस
Karnataka Congress President Dinesh Gundu Rao has approached Supreme Court. Rao in his petition, claimed that the SC order(on rebel MLAs) had violated the party's right to issue whip to its MLAs. (file pic) pic.twitter.com/wV7JY0Wxvt
— ANI (@ANI) July 19, 2019
03:13 PM पटनाः बाढ़ पीड़ितों को 6 हजार रुपये की मदद देगी नीतीश सरकार
Patna: Bihar Chief Minister Nitish Kumar chaired a meeting with officials today at Secretariat over the current flood situation in the state; initiated the process of sending relief fund of Rs. 6000 directly to the bank accounts of each flood-affected family. pic.twitter.com/q11jk5aGH2
— ANI (@ANI) July 19, 2019
03:05 PM सुप्रीम कोर्ट के आदेश से कांग्रेस पार्टी के अधिकारों का हनन हो रहा है: दिनेश गुंडूराव
02:54 PM बाढ़ प्रभावित असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके
02:36 PM कश्मीर के अनंतनाग में PDP नेता के सिक्यॉरिटी गार्ड को मारी गोली
02:24 PM यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सुपर 30 को टैक्स फ्री किया
02:07 PM सोनभद्र: चुनार गेस्ट हाउस में धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी
02:06 PM पीड़ित परिवारों से मिले बिना नहीं लौटूंगी: प्रियंका गांधी
02:05 PM हाथरस, चंदौसी, संभल, अमरोहा समेत कई इलाकों में अगले दो घंटे में बारिश की आशंका
01:56 PM यूपी के सोनभद्र में प्रियंका की अवैध गिरफ्तारी की गई: राहुल गांधी
The illegal arrest of Priyanka in Sonbhadra, UP, is disturbing. This arbitrary application of power, to prevent her from meeting families of the 10 Adivasi farmers brutally gunned down for refusing to vacate their own land, reveals the BJP Govt’s increasing insecurity in UP. pic.twitter.com/D1rty8KJVq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 19, 2019
01:55 PM प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी बोले- यूपी में सत्ता की मनमानी है
01:34 PM राजस्थानः अलवर में दलित युवक को पीटकर मार डाला, केस दर्ज
01:09 PM जम्मू-कश्मीर: कठुआ जिले में कल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
01:06 PM मुंबई पुलिस ने कर्नाटक पुलिस को कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल का बयान लेने की इजाजत दी
Mumbai Police has allowed Karnataka Police officials to meet and take statement of Congress MLA Shrimant Patil, who is admitted at St George hospital in Mumbai (file pic) pic.twitter.com/lUMbQbNM8e
— ANI (@ANI) July 19, 2019
01:03 PM कांग्रेस का आधार खत्म हो गया है और हार से हताश हैं: जगदंबिका पाल
01:00 PM जगदंबिका पाल बोले- घड़ियाली आंसू बहा रही हैं प्रियंका गांधी
12:47 PM पटना सिविल कोर्ट ने दिए मुख्य सचिव दीपक कुमार के दफ्तर की कुर्की के आदेश
बिहार सरकार पर राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक समिति का 664 करोड़ बकाया है. रकम नहीं चुकाने पर मुख्य सचिव के दफ्तर के कुर्की का आदेश दिया गया.
12:45 PM बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा बोले- कुमारस्वामी सरकार के पास बहुमत नहीं
12:40 PM दिल्ली: STF ने 510 किलोग्राम ड्रग्स के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार, कार और ट्रक जब्त
12:33 PM लोकसभा में पेश हुआ आरटीआई संशोधन बिल
The Right to Information Amendment Bill 2019 to be introduced in LokSabha, today. pic.twitter.com/k6Xjl04smj
— ANI (@ANI) July 19, 2019
12:30 PM उत्तर प्रदेश की सरकार का रवैया तानाशाही भरा है: राज बब्बर
11:51 AM काफिला रोके जाने के बाद धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी
11:51 AM सोनभद्र जा रहे प्रियंका गांधी के काफिले को रोका गया
11:50 AM प्रियंका गांधी बोलीं- कानून व्यवस्था बहुत खराब है
11:46 AM प्रियंका गांधी ने वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में सोनभद्र घटना के घायलों से की मुलाकात
11:11 AM सुप्रीम कोर्ट ने NRC पब्लिकेशन की तारीख बढ़ाने की सरकार की दलील ठुकराई
10:51 AM असम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में NRC की रिपोर्ट पेश की गई
10:31 AM दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 600 करोड़ रुपये की हेरोइन की जब्त, 5 लोग गिरफ्तार
Delhi Police: Special Cell arrested five persons including two Afghan chemical experts and seized around 150 kgs of Afghan origin heroin worth about Rs 600 crores in international market.
— ANI (@ANI) July 19, 2019
10:27 AM कर्नाटक की राजनीतिक स्थिति पर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया
Congress gives Adjournment Motion Notice in Lok Sabha over "current political situation in Karnataka". pic.twitter.com/XX9X8IUFF4
— ANI (@ANI) July 19, 2019
09:15 AM मायावती बोलीं- मोदी सरकार नौकरी खत्म करने में लगी
08:44 AM UP: प्रियंका गांधी जा रही हैं सोनभद्र, हिंसा पीड़ित परिवारों से करेंगी मुलाकात
07:45 AM मुंबई: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने पुलिस सेवा से दिया इस्तीफा
07:38 AM वेस्टइंडीज दौरे के लिए रविवार को 11:30 बजे मुंबई में टीम इंडिया का चयन
06:41 AM अस्पताल में भर्ती विधायक श्रीमंत पाटिल का बयान दर्ज करने बेंगलुरु पुलिस मुंबई पहुंची
06:27 AM कर्नाटक: आज दोपहर डेढ़ बजे तक सरकार को साबित करना होगा बहुमत
05:32 AM पिछली सरकारों की मजबूत नींव के कारण भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा: प्रणब मुखर्जी
04:51 AM दिल्ली: तेज रफ्तार मर्सिडीज और कैब में टक्कर, कैब ड्राइवर समेत दो सवारी गंभीर रूप से घायल
03:57 AM बिहार में बाढ़ से अब तक 83 लोगों की मौत
03:22 AM अवैध तरीके से जमीन हड़पने के मामले में सांसद आजम खान पर 10 और FIR, कुल 23 केस दर्ज
02:33 AM अमेरिका के जरिए ड्रोन नष्ट होने की कोई जानकारी नहीं: ईरानी विदेश मंत्री
02:04 AM आज कर्नाटक सरकार को साबित करना होगा बहुमत
01:34 AM सोनभद्र जमीन विवाद में अब तक 26 आरोपी गिरफ्तार
01:05 AM अमेरिका ने ईरानी ड्रोन को नष्ट किया: AFP
12:29 AM पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा- जाधव को देंगे कॉन्सुलर एक्सेस
12:27 AM कुलभूषण जाधव को विएना कन्वेंशन के तहत अधिकार देगा पाकिस्तान
12:07 AM जिम्बाब्वे क्रिकेट को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया: ICC
12:07 AM कर्नाटक: आज विधानसभा में कुमारस्वामी को साबित करना होगा विश्वासमत