अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो उसकी पार्किंग का इंतजाम पहले कर लीजिए. अब कार खरीदने से पहले आपको पार्किंग की जगह का इंतजाम करते हुए पार्किंग स्पेस का प्रूफ दिखाना होगा.
'द इकोनॉमिक टाइम्स' की खबर के मुताबिक, सरकार नए 'रोड ट्रांसपोर्ट एंड सेफ्टी बिल' 2014 में इस बाबत नियम ला सकती है. इस बिल को संसद में रखा जाना बाकी है. बिल के नए नियम में किसी भी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के वक्त स्थानीय अथॉरिटी से पंजीकृत पार्किंग की जगह का सबूत दिखाना जरूरी होगा. इस नियम के आ जाने से जिन लोगों के पास पार्किंग की जगह की सुविधा नहीं होगी, उन्हें कार खरीदने में दिक्कत हो सकती है.
बिल के इस नए नियम से कार इंडस्ट्री में निराशा है. बीते कुछ महीनों से
कार इंडस्ट्री घाटे में चल रही है. कार इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि इस तरह के नियमों को लागू करना सही नहीं होगा. खासतौर पर ऐसे वक्त में जब कार इंडस्ट्री घाटे में चल
रही है. हालांकि पार्किंग को लेकर आए दिन झगड़े होते रहते हैं. बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए भी इस नियम को सही बताया जा रहा है.