scorecardresearch
 

नंदा देवी हादसे से सबक: 24 घंटे तैनात रहेगी ITBP की रेस्क्यू टीम

ITBP से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक इस टीम में करीब 30 से 35 जवान होंगे जो रेस्क्यू के आधुनिक सामानों से लैस रहेंगे. इन जवानों को उन खास जगहों पर तैनात किया जाएगा, जहां पर कई पर्यटक पहाड़ों पर चढ़ने के मकसद से जुटते हैं.

Advertisement
X
फोटो क्रेडिट: Twitter
फोटो क्रेडिट: Twitter

नंदा देवी में विदेश पर्वतारोहियों के साथ हुए हादसे के बाद अब सरकार उन इलाकों में ITBP की टीम तैनात करने जा रही है, जहां बड़ी संख्या में पर्वतारोही आते हैं. ITBP की ये टीम माउंटनियरिंग में एक्सपर्ट है. इस टुकड़ी की तैनाती का मकसद दुर्घटना की हालत में संकट में फंसे लोगों को तुरंत मदद मुहैया कराना है.

ITBP से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक इस टीम में करीब 30 से 35 जवान होंगे, जो रेस्क्यू के आधुनिक सामानों से लैस रहेंगे. इन जवानों को उन खास जगहों पर तैनात किया जाएगा, जहां पर कई पर्यटक पहाड़ों पर चढ़ने के मकसद से जुटते हैं. साथ ही जिन इलाकों में पर्वतारोही ज्यादा संख्या में आते हैं. वहां भी ऐसी टीम तैनात करने का बड़ा प्लान तैयार किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड, अरुणाचल, लेह, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के अलग अलग जगहों पर ITBP की ये क्विक रेस्पॉन्स टीम तैनात की जाएगी.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 12 विदेशी पर्वतारोहियों का एक दल नंदा देवी की चोटी पर चढ़ाई करने गया था, इस दौरान इस इलाके में भू-स्खलन हुआ और 8 पर्वतारोही लापता हो गए. 4 पर्वतारोहियों को ITBP और एयरफोर्स ने बचा लिया था. ताजा जानकारी के मुताबिक 8 लापता लोगों में से 5 की मौत की पुष्टि भारतीय वायुसेना ने कर दी है. पहले सर्च टीम को 5 शवों के फोटोग्राफिक प्रमाण मिले थे. 24 मई से लापता हुए इन विदेशी पर्वतारोहियों में 3 का अब भी कोई सुराग नहीं मिला है.

नंदा देवी में ऐसा कम ही बार हुआ है कि यहां लापता हुए पर्वतारोहियों का कभी भी कोई सुराग मिला हो. इंडियन एयर फोर्स ने कहा है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान पांच शव मिले हैं. बता दें कि नंदा देवी शिखर भारत की दूसरी ऐसी चोटी है, जिस पर चढ़ना सबसे अधिक खतरनाक है. बीते माह 13 मई को दुनिया के जाने-माने पर्वतारोही मार्टिन मोरन की अगुवाई में ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के 8 लोगों का एक दल चोटी को फतह करने निकला था. अब भविष्य में इस तरह के हादसे की घड़ी में मदद करने के लिए इन इलाकों में ITBP की तैनाती की जा रही है.

Advertisement
Advertisement