scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी कुएं के मेंढक हैं, कांग्रेस उन्हें गंभीरता से नहीं लेती: सलमान खुर्शीद

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने 15 अगस्त पर दिए गए गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर कटाक्ष करते हुए कहा उनकी तुलना कुएं से मेंढक से कर डाली है. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी मोदी की बातों को गंभीरता से नहीं लेती है.

Advertisement
X
सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने 15 अगस्त पर दिए गए गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर कटाक्ष करते हुए उनकी तुलना से कुएं के मेंढक से कर डाली है. उनका कहना है कि गुजरात के मुख्‍यमंत्री कुछ ज्‍यादा ही फुदक रहे हैं, लेकिन कांग्रेस उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेती है.

सुनें नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण

खुर्शीद ने कहा, 'वो (नरेंद्र मोदी) कुएं के मेंढ़क जैसे हैं. जो कभी अपने कुएं से बाहर नहीं आया फिर भी बहुत उत्साहित रहता है. कांग्रेस कभी भी उनकी बातें नहीं सुनती है और न ही मोदी की बातों को गंभीरता से लेती है.'

खुर्शीद ने आगे कहा, 'नरेंद्र मोदी को कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोलने से पहले बीजेपी की हालत देखनी चाहिए.' इससे पहले मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, 'कांग्रेस झूठ के झाड़ से मोदी के सच पर सोटा नहीं चला सकती. बस अहंकार की अफीम पीकर नाकामियों का नगाड़ा पीट सकती है.'

वहीं, रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मोदी की आलोचना करते हुए कहा, 'स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना सही नहीं है. खुद को प्रधानमंत्री समझना और पीएम के साथ तुलना करना भी गलत है.'

Advertisement

खड़गे ने कहा, 'अगर कांग्रेस ने देश के विकास में कोई योगदान नहीं दिया होता तो राइट टू इनफॉर्मेशन एक्ट और अन्य बड़े प्रोजेक्ट नहीं होते.' उन्होंने फूड सिक्योरिटी बिल पर सरकार का बचाव करते हुए कहा, 'बयानबाजी से भूख नहीं मिटती है. इसलिए फूड सिक्योरिटी बिल लाया गया है.'

गौरतलब है कि 15 अगस्त को जश्न-ए-आजादी के मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने भाषण में मोदी पर अप्रत्यक्ष वार किया था, तो वहीं मोदी ने अपने भाषण में पीएम को कटघरे में खड़ा कर दिया था.

Advertisement
Advertisement