मुंबई आतंकी हमलों के दौरान पिछले वर्ष नवंबर में पकड़े गए एकमात्र आतंकी मोहम्मद आमिर अजमल कसाब और उसके दस्ते के सदस्य अबु इस्माइल की योजना वीआईपी क्षेत्र मालाबार हिल्स में हमले की योजना थी जहां राज्यपाल, मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के अन्य महत्वपूर्ण मंत्रियों के बंगले हैं.
विशेष जन अभियोजक उज्ज्वल निकम ने शनिवार को यह जानकारी न्यायाधीश एम एल तहिलयानी की अदालत को दी और कहा कि यह योजना मूर्त रूप नहीं ले सकी क्योंकि सिर्फ इस्माइल को इसकी जानकारी थी जो पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया.
अभियोजक ने कहा कि इस्माइल ने कसाब को बताया था कि वह मालाबार हिल के बारे में योजना का खुलासा वहां पहुंचने के बाद करेगा लेकिन उनके गंतव्य तक पहुंचने से पहले पुलिस की एक टीम ने उनकी कार को रोक लिया और पुलिस गोलीबारी में इस्माइल मारा गया.