नेताजी को मंत्री बने ठीक से दो महीने भी नहीं गुजरे है पर उनके तेवर ऐसे चढें हैं कि वो पार्टी कार्यकर्ता को फाइल दे मारते हैं औऱ वो भी ऐसे कि कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई है. ये मंत्री हैं महाराष्ट्र के बाल विकास मंत्री विजय वरेट्टीवाड.
मुंबई में आतंकवादी हमले के बाद महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का फेरबदल हुआ तो विजय वरेट्टीवाड को बाल विकास मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ लेकिन कुर्सी मिलते ही मंत्रीजी का दिमाग इस कदर आसमान पर चढ़ गया है कि वो हदें भी भूल गए है.
चंद्रपुर जिले में चिमूर की एक महिला बाल विकास अधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्रीजी के गुस्से का शिकार हुई हैं. आरोप है कि मामूली कहासुनी पर मंत्रीजी ने इनपर फाइल का बंडल औऱ एक पेपरवेट दे मारा.
सुभद्रा नाम की इस महिला को मंत्रीजी के हमले से इतनी गहरी चोट आई है कि इन्हें इलाज के लिए चिमूर से जिला अस्पताल चंद्रपुर भेजना पड़ा.महिला के आरोपों पर हमने मंत्री विजय वरेट्टीवाड से भी राय लेनी चाही लेकिन घटना के बाद से मंत्रीजी से संपर्क करने की तमाम कोशिशें बेकार साबित हुई हैं.