scorecardresearch
 

लातेहार: पुलिस ने दो नक्सलियों को धर दबोचा

झारखंड के लातेहार जिले में छह जनवरी को पुलिस बल पर घात लगाकर हमला कर दस जवानों समेत चौदह लोगों को मौत के घाट उतारने वाले माओवादी नक्सलियों में से पुलिस ने दो को धर दबोचा है.

Advertisement
X

झारखंड के लातेहार जिले में छह जनवरी को पुलिस बल पर घात लगाकर हमला कर दस जवानों समेत चौदह लोगों को मौत के घाट उतारने वाले माओवादी नक्सलियों में से पुलिस ने दो को धर दबोचा है.

लातेहार के पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार ने बताया कि पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर मुठभेड़ स्थल से लगभग 25 किलोमीटर दूर छापा मार कर दो नक्सलियों को धर दबोचा जो छह जनवरी को हुई मुठभेड़ में शामिल थे.

उन्होंने बताया कि दोनों खूंखार माओवादियों की पहचान नकुल यादव दस्ते के गणेश सिंह और हरिराम सिंह के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये नक्सली वर्ष 2011 में लोहरदगा में दलदलिया में हुए नक्सली हमले और पूर्व विधानसभाध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी के काफिले पर हुए हमले में भी शामिल थे.

उन्होंने बताया कि पकड़े गये नक्सली माओवादियों के पीएलजीए समूह के कमांडर थे और इन्होंने ही मुठभेड़ के इलाके में आइईडी बिछाने का काम किया था. इस हमले में दस सुरक्षाकर्मियों समेत चौदह लोगों की मौत हो गयी थी और चौदह सुरक्षाकर्मियों समेत पंद्रह लोग घायल हो गये थे.

Advertisement

दूसरी ओर पुलिस ने कम से कम नौ माओवादियों को भी मार गिराने का दावा किया था जिनके शव उनके साथी अपने साथ ले जाने में सफल रहे.

Advertisement
Advertisement