दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के आवास के बाहर शुक्रवार को प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल उनसे मिलने की जिद कर रहे थे, जबकि उन्हें बताया जा रहा था कि मुख्यमंत्री अस्पताल में हैं. दक्षिण दिल्ली में इमारतों को ढहाये जाने के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया.
थकान की शिकायत करने के बाद शीला दीक्षित (74) को शुक्रवार सुबह फोर्टिस एस्कार्ट हार्ट इंस्टीट्यूट ले जाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि केजरीवाल और उनके समर्थक मुख्यमंत्री से मिलने की जिद कर रहे थे और दो घंटे तक नारेबाजी करते रहे जबकि पुलिस अधिकारी उनसे कह रहे थे कि मुख्यमंत्री अपने आवास में नहीं हैं.
ओखला इलाके में अपने मकानों को गिराये जाने के विरोध में शुक्रवार सुबह शीला के तीन मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित आवास के बाहर 100 से अधिक लोग एकत्र हुए थे.