बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. अब सोमवार को उन्हें विधानसभा में बहुमत साबित करना है. रविवार को इसी को देखते हुए बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. यह बैठक बेंगलुरु के होटल चांसरी पवेलियन में हुई. आज रात इसी होटल में बीजेपी विधायक रुक गए हैं.
इस बैठक के बाद येदियुरप्पा ने कहा, आज बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. हमने कल होने वाले शाक्ति परीक्षण पर चर्चा की. सोमवार को शक्ति परीक्षण के बाद हम फाइनेंस बिल पेश करेंगे.मुझे लगता है कि कांग्रेस और जेडीएस भी इसका समर्थन करेंगे.
बहरहाल, कर्नाटक में सोमवार को मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे. इससे पहले रविवार को कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई और विश्वास मत को लेकर रणनीति बनाई गई. इसके बाद बीजेपी ने कहा कि 105 विधायक हमारे साथ हैं, सोमवार को हम बहुमत साबित कर देंगे,Karnataka BJP MLAs to stay the night at hotel Chancery Pavilion in Bengaluru, where they held a legislative party meeting, today. Chief Minister BS Yediyurappa has to prove majority in the Assembly, tomorrow. (file pic) pic.twitter.com/Hpk6Y07laO
— ANI (@ANI) July 28, 2019
विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी नेता रवि कुमार ने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा सोमवार को कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. सभी 105 विधायक हमारे साथ हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बागी विधायकों की कानूनी लड़ाई में उनके साथ खड़ी रहेगी. यही नहीं, रवि कुमार ने कहा कि अगर जेडीएस भाजपा को बाहर से समर्थन देती है और इसे लेकर वो अपने स्टैंड को क्लियर कर देती है तो पार्टी इस पर विचार करेगी.