आईआईटी कानपुर एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार भी वजह बनी है एक वारदात. बीटेक का एक छात्र नौ सितंबर से गायब है, जिसका अब तक कुछ पता नहीं लग पाया है. आईआईटी के हॉस्टल में रहने वाला कोलकाता का आर्को राय आखिरी बार नौ सितंबर को देखा गया.
घरवालों से नहीं साधा सम्पर्क
दोस्तों से पता लगा कि उसका दिल्ली जाने का कार्यक्रम था, लेकिन फिर उसने कभी घरवालों से सम्पर्क नहीं किया. हैरानी की बात यह कि आईआईटी के अफसरों को इसकी जानकारी हो गई थी, फिर भी कईं दिनों तक उन्होंने मामले की रिपोर्ट पुलिस में नहीं लिखाई.
अफसरों ने झाड़ा पल्ला
आईआईटी अफसर अब ये कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि वो हर छात्र पर निगरानी नहीं रख सकते. हालांकि पुलिस को पता चला है कि ऑर्को तेरह अक्तूबर को दिल्ली में था.