scorecardresearch
 

जितेंद्र तोमर के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए TMBU पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम

हाल में दिल्ली के कानून मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले जितेंद्र सिंह तोमर पर फर्जी डिग्री मामले में और शिकंजा कसने के लिए दिल्ली पुलिस की पांच सदस्यीय टीम बिहार की तिल्का मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU) पहुंच चुकी है.

Advertisement
X
जितेंद्र सिंह तोमर (फाइल फोटो)
जितेंद्र सिंह तोमर (फाइल फोटो)

हाल में दिल्ली के कानून मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले जितेंद्र सिंह तोमर पर फर्जी डिग्री मामले में और शिकंजा कसने के लिए दिल्ली पुलिस की पांच सदस्यीय टीम बिहार की तिल्का मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU) पहुंच चुकी है.

तोमर को लेकर मुंगेर पहुंची पुलिस
इससे पहले शुक्रवार को ही दिल्ली पुलिस तोमर को लेकर मुंगेर पहुंच चुकी है. मुंगेर के विश्वनाथ सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ लीग स्टडीज के प्रिंसिपल आरके मिश्रा ने गुरुवार को दावा किया कि तोमर ने इसी इंस्टीट्यूट से एलएलबी की परीक्षा पास की थी. अंग्रेजी अखबार टाइम्स इंडिया की खबर के मुताबिक प्रिंसिपल मिश्रा ने कहा, 'उनके पास टैबुलेशन रजिस्टर शीट (TRS) की कॉपी सुरक्ष‍ित है, जो कॉलेज ने तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी भेजी थी.' लेकिन ऑरिजनल शीट यूनिवर्सिटी में गुम हो चुकी है.'

राजधानी कॉलेज भी जा सकती है पुलिस
सूत्रों ने खबर दी है कि दिल्ली पुलिस की टीम राजधानी कॉलेज में भी सबूत जुटाने के लिए जा सकती है. बताया जाता है कि तोमर इस कॉलेज के ड्रॉप आउट हैं और उन्होंने इसी कॉलेज का फर्जी माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा किया था.

Advertisement
Advertisement