scorecardresearch
 

जम्‍मू-कश्‍मीर: जनता ने चुनी त्रिशंकु विधानसभा

परिणाम 2008: कांग्रेस-17, भाजपा-11, नेकां-28, पीडीपी-21, अन्‍य-10 कुल सीट: 87 (जम्‍मू- 37, कश्‍मीर-46, लद्दाख-4)

Advertisement
X

जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के सभी 87 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी विधानसभा त्रिशंकु ही रहेगी. चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है, जबकि नेशनल कांफ्रेस सबसे ज्‍यादा 28 सीटें जीतने में कामयाब रही है.

चुनावी दौड़ में पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) दूसरे स्‍थान पर काबिज है, जिसे 21 सीटें हासिल हुई हैं. कांग्रेस 17 और भारतीय जनता पार्टी 11 सीटें पाने में सफल रही है. अन्‍य दलों या उम्‍मीदवारों को 10 सीटें मिली हैं.

चुनाव के नतीजों और नेताओं के बयानों की बयार को देखते हुए समझा जा रहा है कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने का प्रयास कर सकते हैं. गांदरबल सीट से जीत दर्ज करने वाले नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी कांग्रेस से संपर्क करेगी. उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने हजरतबल सीट से जीत दर्ज की है.

भद्रवाह से चुनाव जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनका दल ऐसे किसी भी दल से गठजोड़ करने को तैयार है, जो आतंकवाद से मुकाबला करने को तैयार हो. पिछली विधानसभा में कांग्रेस के साथ सत्ता की हिस्सेदारी कर चुकी पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती वाची और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद अनंतनाग सीट से विजयी हुए हैं.

अगर सीटों के आधार पर नफा-नुकसान की बात की जाए, तो सबसे ज्‍यादा फायदा भाजपा को हुआ है. पिछले चुनाव में महज 1 सीट से संतोष करने वाली भाजपा को इस बार 11 सीटें मिली हैं. इस तरह उसे 10 सीटों का लाभ मिला है. वैसे भाजपा ने घोषणा की है कि वह किसी भी पार्टी को समर्थन करने की बजाए विपक्ष में बैठना पसंद करेगी.

इस चुनाव में पीडीपी को 5 सीटों का फायदा हुआ है. नेशनल कांफ्रेंस की स्थिति जस-की-तस है. संख्‍या के हिसाब से उसे न तो किसी अतिरिक्‍त सीट का फायदा हुआ है, न ही नुकसान. कांग्रेस को 3 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है. 2002 के चुनाव में जहां अन्‍य के खाते में 22 सीटें गई थीं, इस बार सिर्फ 10 सीटें ही मिल पाई हैं.

बहरहाल, जनता ने चुनाव में सक्रिय भागीदारी कर अपना आदेश सुना दिया है और सत्ता के लिए जोड़तोड़ का खेल जारी है.

विजयी उम्‍मीदवारों की सूची इस प्रकार है:
अखनूर-  एस.एल.शर्मा (कांग्रेस)
अमीराकादल- नासिर असलम वानी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) 
अनंतनाग- मुफ्ती मोहम्मद सईद (पीडीपी) 
बड़गाम-ए. रुहुल्लाह (नेशनल कॉन्फ्रेंस) 
बांदीपोरा- निजामुद्दीन(पीडीपी)
बानी- लाल चंद (बीजेपी) 
बनिहाल-विकार रसूल (कांग्रेस) 
बारामूला-  मुजफ्फर हुसैन (पीडीपी)

बसोहली- जगदीश राज(बीजेपी) 
बाटामालू -  मो. इरफान शाह (नेशनल कॉन्फ्रेंस)

बीरवाह- एस. अहमद (पीडीपी) 
भद्रवाह- गुलाम नबी आजाद (कांग्रेस) 
बिजबेहरा- अब्दुल रहमान (पीडीपी)

{mospagebreak}बिलावर- मनोहर लाल शर्मा (कांग्रेस)
बिशनाह-   ए. कुमार (निर्दलीय)

चदूरा- जावेद मुश्तफा (पीडीपी) 
चनानी(अनुसूचित जाति)-  के.चंद्र (कांग्रेस) 
छांब (अनुसूचित जाति)-  तारा चंद(कांग्रेस)
चरारी शरीफ- अब्दुल रहीम (नेशनल कॉन्फ्रेंस) 
दरहल-  जे.अली (पीडीपी)

देवसर- मो.सरताज (पीडीपी) 
डोडा- अब्दुल माजिद(कांग्रेस) 
दोरू - गुलाम अहमद मीर ( कांग्रेस)

गांदरबल- उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस) 
गांधीनगर - निर्मल सिंह(बीजेपी) 
गुल अरनास - चौधरी ए.अहमद(कांग्रेस) 
गुलाबगढ़ - अब्दुल गनी मलिक (नेशनल कॉन्फ्रेंस) 
गुलमर्ग - एच.मीर ( अन्य)

गुरेज - नाजिर अहमद खान (नेशनल कॉन्फ्रेंस) 
हब्‍बाकादल-   शमीमा (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
हंदवाड़ा - चौधरी मोहम्मद (नेशनल कॉन्फ्रेंस) 
हजरतबल - फारुख अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस)

हिरानगर (अनुसूचित जाति)-  दुर्गा दास (बीजेपी)
होमशालीबाग - अब्दुल गफ्फार सोफी (पीडीपी) 
ईदगाह - मुबारक अहमद गुल (नेशनल कॉन्फ्रेंस) 
इंद्रवाल - गुलाम मोहम्मद (नेशनल कॉन्फ्रंस) 
जम्‍मू पश्चिम -  चमन लाल (बीजेपी)

जम्‍मू पूर्व - अशोक कुमार (बीजेपी)  
कालकोट - रक्षपाल सिंह (नेशनल कॉन्फ्रेंस) 
कंगन -  ए.अहमद (नेशनल कॉन्फ्रेंस)

कारगिल - कमर अली (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
कानाह - के.रहमान (नेशनल कॉन्फ्रेंस) 
कठुआ -  चरणजीत सिंह(निर्दलीय)

खानसाहिब - हकीम महोम्मद (पीडीपी) 
खनयार - अली मोहम्मद सागर (नेशनल कॉन्फ्रेंस) 
किश्‍तवाड़ - एस.अहमद (नेशनल कॉन्फ्रेंस) 
कोकरनाग - पी.मोहम्मद सईद (कांग्रेस)
कुलगाम -  एम.यूसुफ ( अन्य)

कुपवाड़ा - मीर सैफुल्लाह(नेशनल कॉन्फ्रेंस)
लांगेट -  अब्दुल राशिद शेख (निर्दलीय)
लेह -  नवांग(कांग्रेस)
लोलाब - अब्दुल हक खान (पीडीपी)
{mospagebreak}मार - सुख नंदन कुमार (बीजेपी) 
मेंढर - सरदार रफीक हुसैन खान (पीडीपी) 
नगरौटा- जुगल किशोर(बीजेपी)

Advertisement

नोबरा- टी.नमग्याल (निर्दलीय) 
नूराबाद- शकीना इटू (नेशनल कॉन्फ्रेंस) 
नौशेरा- राधे श्याम शर्मा(नेशनल कॉन्फ्रेंस) 
पहलगाम- रफी अहमद मीर (पीडीपी)
पम्‍पोर- जहूर अहमद(पीडीपी) 
पट्टन- हुसैन अंसारी (पीडीपी)
पुंछ हवेली- एजाज अहमद (नेशनल कॉन्फ्रेंस) 
पुलवामा- मो.खलील (पीडीपी) 
आरएस पुरा(अनुसूचित जाति)-  प्रो. जी राम भगत (बीजेपी) 
रफियाबाद -  जावेद अहमद डार(नेशनल कॉन्फ्रेंस)
रायपुर डोमना (अनुसूचित जाति) - भारत भूषण(बीजेपी) 
राजौरी- 
शब्बीर अहमद (कांग्रेस)
राजपोरा- बशीर अहमद (पीडीपी)
रामबन (अनुसूचित जाति)- अशोक कुमार (कांग्रेस) 
रामनगर- हर्ष देव सिंह (अन्य) 
रियासी- बल्देव राज (बीजेपी) 
सांबा(अनुसूचित जाति)- यश पॉल (अन्य) 
संग्रामा- एस.अहमद(पीडीपी) 
शांगस- पी.मंसूर (पीडीपी)
शोपियां- अब्दुल रज्जाक (पीडीपी)
सोनावार- मोहम्मद अकबर लोन(नेशनल कॉन्फ्रेंस)
सोनवारी- मो.अकबर (नेशनल कॉन्फ्रेंस) 
सोपोर-  मो. अशरफ (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
सुचेतगढ़- एस.लाल चौधरी (बीजेपी) 
सुरनकोट- मोहम्मद असलम (कांग्रेस) 
तराल-  एम. अहमद (पीडीपी)
उधमपुर- बलवंत सिंह (अन्य) 
उरी-  ताज मोहिउद्दीन (कांग्रेस)
विजयपुर- सुरजीत सिंह (नेशनल कॉन्फ्रेंस) 
वाची- महबूबा मुफ्ती(पीडीपी) 
जड़ीबल- पीर अहमद नेशनल कॉन्फ्रेंस) 
जांसकर- फिरोज अहमद खान(नेशनल कॉन्फ्रेंस)

Advertisement
Advertisement