scorecardresearch
 

इंडियन मुजाहिदीन के नाम से ट्विटर अकाउंट से आई धमकी, मुंबई में अलर्ट

इंडियन मुजाहिदीन के नाम से बने एक ट्विटर अकांउंट के जरिए धमकी दी गई है कि उनका अगला निशाना मुंबई है. लिखा गया है कि सिर्फ़ 7 दिन बाक़ी हैं, रोक सको तो रोक लो. इस कथित धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने कईं जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

Advertisement
X
मुंबई पर हमले की धमकी
मुंबई पर हमले की धमकी

इंडियन मुजाहिदीन के नाम से बने एक ट्विटर अकांउंट के जरिए धमकी दी गई है कि उनका अगला निशाना मुंबई है. लिखा गया है कि सिर्फ़ 7 दिन बाक़ी हैं, रोक सको तो रोक लो. इस कथित धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने कईं जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है. हालांकि इसे सामान्य सुरक्षा बंदोबस्त बताया जा रहा है और कहा है कि यह किसी धमकी से डर से नहीं है.

महाराष्ट्र एटीएस के एक अधिकारी ने कहा कि शुरुआती आकलन के अनुसार, यह एकाउंट असली नहीं लगता, लेकिन जांचकर्ता इस मामले को हल्के में नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि एटीएस के सभी अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है और नगर पुलिस से सख्त सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है.

बोधगया में रविवार को हुए विस्फोटों के कुछ घंटों बाद ही इंडियन मुजाहिदीन का असली ट्विटर एकांउट होने का दावा करने वाले एक एकांउट पर ट्वीट किया गया, ‘नौ धमाके हमने कराए.’ ट्विट में कहा गया है, ‘हमारा अगला निशाना मुंबई है. रोक सको तो रोक लो, सात दिन बचे हैं.’ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी एकाउंट की असलियत की जांच कर रही है.

वहीं, मुंबई पुलिस ने अपने लोगों को सतर्क कर दिया है और पूरे महानगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सदानंद दाते ने ट्विटर पर किए गए पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. लेकिन उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमने पुलिसकर्मियों को सतर्क कर दिया है और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं.

दाते ने कहा, ‘हम नागरिकों से सतर्क रहने और कोई संदेहास्पद वस्तु मिलने की स्थिति में पुलिस को सूचित करने की अपील करते हैं.’ पुलिस के अनुसार महत्वपूर्ण स्थानों पर गश्त बढ़ा दी गयी है और उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर जांच की जा रही है तथा खोजी कुत्तों की सेवा भी ली जा रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वाहनों की जांच भी की जा रही है. रेलवे पुलिस के अनुसार डिब्बों की भी जांच की जा रही है और कोई संदेहास्पद वस्तु मिलने पर पुलिस को सूचित करने की घोषणाएं की जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement