scorecardresearch
 

IRCTC INDIAN RAILWAYS: मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी पर चलने वाली हैं SPECIAL TRAINS,देखें लिस्ट

Mauni Amavasya & Basant Panchmi Special Trains उत्तर मध्य रेलवे ने मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के मौके पर कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. अगर आपको रिजर्वेशन नहीं मिल रहा तो ये ट्रेनें बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं. हम इन स्पेशल ट्रेनों के रूट, टाइमिंग और बाकी डिटेल्स आपसे साझा कर रहे हैं.

Advertisement
X
रेलवे ने किया विशेष ट्रेनों का ऐलान (फाइल फोटो)
रेलवे ने किया विशेष ट्रेनों का ऐलान (फाइल फोटो)

INDIAN RAILWAYS SPECIAL TRAINS रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के मौके पर उत्तर मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने से बचने के लिए और यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर माघ मेले के दौरान रेलवे सभी स्नान पर्व पर प्रयागराज यानी इलाहाबाद के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.

अगर आपको रिजर्वेशन नहीं मिल रहा तो ये ट्रेनें बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं. हम इन स्पेशल ट्रेनों के रूट, टाइमिंग और बाकी डिटेल्स आपसे साझा कर रहे हैं.

उत्तर मध्य रेलवे की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक, मौनी अमावस्या पर 24 जनवरी 2020 को गाड़ी संख्या 00101 इलाहाबाद से फतेहपुर तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन सुबह साढ़े 5 बजे इलाहाबाद से खुलेगी, जो शाम 7:10 बजे फतेहपुर पहुंचेगी. ट्रेन सूबेदारगंज, भरवारी, सिराथू, खागा स्टेशन पर रुकेगी. देखें मौनी अमावस्या पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट...

Advertisement

moni-amavasiya_011520031613.jpg

मौनी अमावस्या पर 24- 25 जनवरी दोनों दी दिन 10-10 विशेष ट्रेनें चलेंगी. जो इलाहाबाद से फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, झांसी और इटारसी के बीच स्पेशल चलेंगी. देखें 25 जनवरी 2020 को इलाहाबाद से चलने वाली स्पेशल गाड़ियों की लिस्ट...

moni-amavasiya--mos_011520031804.jpg

वहीं बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में 29 जनवरी को 30 जनवरी को8 विशेष ट्रेनें चलेंगी. जो इलाहाबाद से फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल,  पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, झांसी और इटारसी के बीच चलाई जाएंगी. जो सुबह 5 बजे से शाम 7.30 बजे के बीच इलाहाबाद से चलेंगी. ऐसे ही 31 जनवरी के लिए भी स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट रेलवे ने जारी की है.

basant-panchmi-1_011520031832.jpg

31 जनवरी को चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

basant-panchmi-2_011520031846.jpg

माघ मेले से शुरू होकर महाशिवरात्रि तक के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने विभिन्न स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. बता दें कि मेला पौष पूर्णिमा से शुरू होकर 21 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा. ऐसे में माघ मेला 2020 के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं. इसके अलावा महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मियों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement