scorecardresearch
 

महंगाई दर घटकर 6.38 फीसदी तक पहुंची

नए साल का पहला दिन महंगाई की समस्‍या से जूझ रहे आम लोगों के लिए सुखद संदेश लेकर आया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, महंगाई दर घटकर 6.38 फीसदी तक पहुंच गई है.

Advertisement
X

नए साल का पहला दिन महंगाई की समस्‍या से जूझ रहे आम लोगों के लिए सुखद संदेश लेकर आया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, महंगाई दर घटकर 6.38 फीसदी तक पहुंच गई है.

महंगाई दर में गिरावट का सिलसिला जारी है. 20 दिसंबर को खत्म हफ्ते में यह दर 6.61 फीसदी से घटकर 6.38 फीसदी तक आ गई है. इस तरह पिछले हफ्ते के मुकाबले महंगाई दर में 0.23 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है.

महंगाई दर में ताजा गिरावट में सबसे अहम योगदान ईंधन, पावर और ल्यूब्रिकेंट की कीमतों का रहा. महंगाई दर पर काबू पाने और अर्थव्‍यवस्‍था को मंदी की गिरफ्त से बचाने के लिए सरकार ने हाल ही कई कदम उठाए हैं. जानकारों का मानना है कि महंगाई दर में गिरावट उन्‍हीं उपायों की वजह से हो रही है.

Advertisement
Advertisement