नॉर्थ ईस्ट के लिए अहम कलादान सड़क परियोजना के सिलसिले में म्यामांर में काम कर रहे पांच भारतीय कर्मचारियों को अगवा कर लिया गया. इनका अपहरण म्यांमार के विद्रोही ग्रुप अराकन आर्मी ने किया. अराकन आर्मी के कब्जे में रहने के दौरान ही एक भारतीय कर्मचारी की मौत हो गई.
एक सांसद समेत 5 लोगों का अपहरण
रविवार सुबह पांच भारतीय कर्मचारियों के साथ म्यांमार के एक सांसद और 4 नागरिकों का अराकन आर्मी ने रखाइन प्रांत से अपहरण किया गया. अधिकारियों के तत्काल दखल की वजह से एक भारतीय कर्मचारी को छोड़ बाकी सभी को सुरक्षित छुड़ा लिया गया. वहीं एक भारतीय कर्मचारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. कलादान परियोजना कोलकाता को मिज़ोरम से सिटवे पोर्ट के जरिए जोड़ने वाला बड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लान है.
इंडिया टुडे ने कलादान परियोजना को लेकर सुरक्षा खतरे के संबंध में पहले ही एक रिपोर्ट में आगाह किया था. उस रिपोर्ट में बताया गया था कि भारतीय सेना ने म्यांमार की सेना के साथ मिलकर इस साल फरवरी-मार्च में कलादान परियोजना की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दो हफ्ते का बड़ा ऑपरेशन चलाया था और अराकन आर्मी के विद्रोहियों को पीछे खदेड़ दिया था.
अराकन आर्मी ने मिज़ोरम बॉर्डर से लगते म्यांमार के इलाकों में कलादान परियोजना को निशाना बनाने के लिए नए ठिकाने बनाए. अराकन आर्मी के विद्रोहियों को ट्रेंड करने के लिए काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी को जिम्मेदार माना जाता है जो चीन से लगते म्यांमार के उत्तरी हिस्से में सक्रिय है.
दिल का दौरा पड़ने से एक की मौत
भारत सरकार की ओर से एक बयान में कहा गया, “3 नवंबर को इन पांच भारतीय नागरिकों के साथ म्यामांर के एक सांसद, दो स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स और दो स्पीडबोड ऑपरेटर्स को अराकन आर्मी ने राखिन प्रांत के क्यायूकटा के पास से अगवा किया. ये भारतीय कलादान रोड परियोजना के निर्माण के लिए म्यांमार गए थे. दुर्भाग्य से एक भारतीय नागरिक की अराकन आर्मी के कब्जे के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस शख्स को गंभीर डायबिटीज थी.’
बयान में आगे कहा गया, ‘अराकन आर्मी के कब्ज़े से छुड़ाए गए चारों भारतीय नागरिक और एक भारतीय नागरिक के शव को सिटवे पहुंचा दिया गया है. यहां से वे मंगलवार को ही यंगून पहुंचेंगे और फिर स्वदेश लाए जाएंगे.’
कलादान परियोजना के जरिए कोलकाता को म्यांमार के सिटवे प्रोजेक्ट से जोड़े जाने के बाद मिजोरम से संपर्क कायम करना है. इससे नॉर्थ ईस्ट के लिए नया गेटवे खुलेगा. साथ ही कोलकाता से मिजोरम की दूरी करीब एक हजार किलोमीटर कम हो जाएगी. यहां ये जानना अहम है कि चीन भी सिटवे के पास क्याकपयू पोर्ट पर कई निर्माण प्रोजेक्टों पर काम कर रहा है.
हालिया कुछ महीनों में काचिन इंडीपेंडेंस आर्मी (KIA) ने चीन से लगते म्यांमार के काचिन स्टेट इलाके में अराकन आर्मी के विद्रोहियों को प्रशिक्षित किया है. अराकन आर्मी के करीब 3000 ट्रेंड विद्रोहियों को म्यांमार के दक्षिणी हिस्से में भेजा गया है. ये इलाका भारत के मिजोरम प्रांत के लॉनगटाला जिले के पास स्थित है. कलादान प्रोजेक्ट साइट भी यहीं स्थित है.