scorecardresearch
 

टैक्‍स हैवेन में निवेश करने वालों में पद्मश्री पा चुका रिटायर्ड आईएएस अधिकारी भी

ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स (BVI) में निवेश करने वाले भारतीयों की लिस्‍ट अब और लंबी होती नजर आ रही है. इस लिस्‍ट में अब कुछ और नए नाम जुड़ गए हैं. इसमें एक ऐसे रिटायर्ड आईएएस अधिकारी का नाम भी शुमार है, जिस पद्मश्री सम्‍मान मिल चुका है.

Advertisement
X
नोटों की महिमा ही कुछ ऐसी है...
नोटों की महिमा ही कुछ ऐसी है...

ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स (BVI) में निवेश करने वाले भारतीयों की लिस्‍ट अब और लंबी होती नजर आ रही है. इस लिस्‍ट में अब कुछ और नए नाम जुड़ गए हैं. इसमें एक ऐसे रिटायर्ड आईएएस अधिकारी का नाम भी शुमार है, जिसे पद्मश्री सम्‍मान मिल चुका है.

ताजा लिस्‍ट में एक अन्‍य आईएएस अधिकारी की पत्‍नी, हेलीकॉप्‍टर घोटाला केस से जुड़े एक वकील, कारोबारी घराने से जुड़े अधिकारी, रियल एस्‍टेट कारोबारी और हीरा के कारोबारी शामिल हैं. ये सभी उन 612 भारतीयों में शामिल हैं, जिनके नाम इस साल मीडिया में जाहिर हो चुके हैं. इनमें से 500 से ज्‍यादा को इनकम टैक्‍स विभाग का नोटिस मिल चुका है. इनसे निवेश और इससे जुड़े ट्रांजेक्‍शन के बारे में विस्‍तार से पूछा गया है.

इस लिस्‍ट से जुड़ी जानकारी इंटरनेशनल कन्‍सोर्टियम ऑफ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्‍ट्स (ICIJ) और दुनियाभर के 38 मीडिया समूहों द्वारा जारी की गई. इसमें 1.2 लाख कंपनियों द्वारा 170 देशों और क्षेत्रों में निवेश से संबंधित है. इसमें 612 भारतीय शामिल हैं.

इन भारतीयों में कांग्रेस के लोकसभा सदस्‍य विवेकानंद गड्डम और राज्‍यसभा सदस्‍य विजय माल्‍या का भी नाम है. इसमें रविकांत रूइया, समीर मोदी, चेतन बर्मन, अभय कुमार ओसवाल सरीखे कई उद्योगपति शुमार हैं. नई लिस्‍ट में पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल लखीना, दिल्‍ली के पावर सचिव आरके वर्मा की पत्‍नी ऋतु वर्मा का नाम भी जुड़ गया है.

Advertisement
Advertisement