scorecardresearch
 

लद्दाख के इस गांव में हर घर में है सैनिक, वर्षों से चली आ रही परंपरा

लद्दाख में एक छोटा सा गांव चुशोत है, जहां हर घर में सैनिक है. यहां के निवासी भारतीय सेना से जुड़े हुए हैं. यहां की महिलाओं का कहना है कि अगर उन्हें अच्छी शिक्षा मिले तो वे भी अपना भविष्य बेहतर कर सकती हैं.

Advertisement
X
लद्दाख के चुशोत गांव के नागरिक (तस्वीर- अभिषेक भल्ला)
लद्दाख के चुशोत गांव के नागरिक (तस्वीर- अभिषेक भल्ला)

  • शिक्षा को लेकर चिंतित हैं ज्यादातर ग्रामीण
  • शिक्षा की अच्छी व्यवस्था नहीं, परेशान हैं लोग
लद्दाख के 63 घरों के एक छोटे से गांव के ज्यादातर लोग भारतीय सेना से जुड़े हुए हैं. हर घर से जो कम उम्र के लोग हैं, वे भारतीय सेना के सदस्य हैं. जिनकी पोस्टिंग लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के समीपवर्ती इलाकों में हुई है.

पीढ़ियों से चुशोत गांव के लोग सेना को सेवाएं देते रहे हैं. यहां के लोग लद्दाख स्काउट, इन्फ्रेंट्री रेजीमेंट का हिस्सा भी हैं. कोमल, विनम्र लेकिन खतरनाक योद्धा युवकों ने पुरानी परंपरा को जारी रखा है. इस गांव के ज्यादातर लोग आर्मी को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

गांव में महिलाएं ज्यादा दिखती हैं, कुछ छोटे बच्चे भी नजर आते हैं. इस गांव में सेना में शामिल हुए लोग रहते हैं. जारा बानो की उम्र 34 वर्ष है. उनके पति अपनी ड्यूटी निभाने के दौरान शहीद हो चुके हैं. उनके तीन भाई हैं जो सेना में हैं.

Advertisement

उनका कहना है, 'मेरे दो बेटे हैं, जो शायद भारतीय सेना में शामिल हों. लड़कों के लिए यहां यही नियम जैसा है.'

पैंगोंग को लेकर तनाव जारी, भारत-चीन ने लद्दाख में चारों मोर्चों पर बढ़ाई सैनिकों की तैनाती

जारा बानो अपनी दोनों बच्चियों के करियर के प्रति स्पष्टता से नहीं सोच पा रही हैं. उन्होंने कहा, 'मेरी दोनों बेटियां को भी अच्छी शिक्षा की जरूरत है. हमारे पास यहां अच्छे स्कूल नहीं हैं. मैं उनके भविष्य के बारे में निश्चित नहीं हूं.'

नहीं हैं बेहतर स्कूल

अन्य ग्रामीणों की भी यही चिंता है. शिक्षा का अभाव यहां लोगों को पीछे खींच रहा है. महिला और पुरुष दोनों की चिंताएं शिक्षा को लेकर यहां एक सी हैं. हजिरा बानो के पास तीन भाई हैं. सभी लद्दाख स्काउट का हिस्सा हैं. सभी की तैनाती एलएसी के पास पूर्वी लद्दाख में हुई है.

उन्होंने कहा, 'हमें नहीं पता कि वे कैसे हैं. फोन नेटवर्क यहां डाउन है. मौजूदा हालात को देखते हुए उन्हें फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है.'

भारत के खिलाफ दो फ्रंट पर मोर्चा खोल रहा PAK, आतंकियों के संपर्क में चीनी सेना

27 साल की रुकैया बानो ग्रेजुएशन करने गई थीं लेकिन उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी. वह फिलाहल नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन में काम करती हैं. सरकार के इस मिशन के जरिए महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है.

हाई स्कलू से ज्यादा नहीं पढ़ पा रही हैं लड़कियां

Advertisement

उनका कहना है कि यहां ज्यादातर लड़कियां हाई स्कूल से ज्यादा नहीं पढ़ती हैं. यहां लड़के 12वीं तक पढ़ते हैं, जिससे वे भारतीय सेना में शामिल हो सकें. जहां यहां रहने वाली कम उम्र की महिलाएं आगे बढ़कर बात करती हैं, वहीं बुजुर्ग महिलाएं अपने बच्चों की बात करने में झिझकती हैं.

सेना में शामिल होने वाले यहां के जांबाज लोगों को अगर अच्छी शिक्षा मिली तो ये सैन्य अधिकारी के तौर पर उभर सकते हैं.

अच्छी शिक्षा की कमी से जूझ रहे हैं लोग

1971 में हुए भारत-पाकिस्तान की लड़ाई के हीरो गुलाम मोहम्मद के दो बेटे हैं. वे चाहते हैं कि अगर यहां अच्छी शिक्षा मिले तो वे भी सैन्य अधिकारी हो सकते हैं. रिटायर्ड हवलदार गुलाम मोहम्मद ने कहा, 'हमारे पास यहां अच्छी शिक्षा की कमी है. मैं चाहता हूं कि हमारी अगली पीढ़ी सेना में अधिकारी बने.'

ladakh-2_070220060433.jpgभारतीय सेना में वर्षों से शामिल हो रहे हैं यहां के निवासी

गुलाम मोहम्मद का एक बेटा गलवान घाटी के पास तैनात है, वहीं दूसरा बेटा दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर के पास चीन से जारी तनाव के बीच तैनात है.

इस गांव के महिला और पुरुषों का संयुक्त रूप से मानना है कि अच्छी शिक्षा मिले तो यहां के लोगों का भविष्य बेहतर हो सकता है.

Advertisement

यहां मौजूद ज्यादातर महिलाओं का कहना है कि वे भी सेना में शामिल होना चाहती हैं लेकिन महिलाओं को रणक्षेत्र में उतारने के लिए अवसर नहीं दिया जाता. अगर उनके पास अच्छी शिक्षा हो तो वे अधिकारी बन सकती हैं, साथ ही बेहतर अवसर मिले तो दूसरे क्षेत्रों में भी जा सकती हैं.

Advertisement
Advertisement