scorecardresearch
 

CPM ने फांसी की सजा खत्म करने की मांग की

फांसी पर चढ़ाये जाने को ‘अमानवीय’ करार देते हुए मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कहा कि वह देश से मृत्युदंड खत्म करने की मांग के साथ खड़ी है. यहां माकपा की केंद्रीय समिति की बैठक में पार्टी का रूख तय हुआ. बैठक रविवार को समाप्त हुई.

Advertisement
X

फांसी पर चढ़ाये जाने को ‘अमानवीय’ करार देते हुए मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कहा कि वह देश से मृत्युदंड खत्म करने की मांग के साथ खड़ी है. यहां माकपा की केंद्रीय समिति की बैठक में पार्टी का रूख तय हुआ. बैठक रविवार को समाप्त हुई.

माकपा महासचिव प्रकाश करात ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मृत्युदंड पर पोलित ब्यूरो द्वारा प्रस्तुत नोट पर केंद्रीय समिति ने चर्चा की और फैसला किया कि पार्टी मृत्युदंड समाप्त करने की वकालत करेगी.

करात ने कहा, ‘भारत में मृत्युदंड की जो परंपरा चल रही है, उसे मनमाने ढंग से लागू किया जाता है. यह अमानवीय है.. पार्टी चाहती है कि दुर्लभतम मामलों और जघन्यतम मामलों में उम्रकैद की सजा दोषी ठहराए गए व्यक्ति के लिए पूरी जिंदगी के लिए हो और उसमें छूट की कोई गुजाइंश न हो.’ संसद हमले मामले में दोषी ठहराए गए अफजल गुरू को फांसी पर चढ़ाने पर उठे विवाद के संदर्भ में माकपा नेता ने कहा कि उसे उस चीज से वंचित किया गया जो कानून में दिया गया है यानी क्षमादान याचिका खारिज होने के बाद अपील करने का अधिकार उसे नहीं दिया गया.

Advertisement

उन्होंने कहा , ‘अफजल को इस अवसर से वंचित कर दिया गया और उसके परिवार को भी सूचना नहीं दी गयी.’ पिछले ही महीने माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी ने कहा था कि पार्टी बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड देने पर चर्चा करने और विचार करने को इच्छुक है.

Advertisement
Advertisement