कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच केंद्र सरकार ने पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया है. वहीं, हरियाणा में जींद के अनाज मंडी में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को किसानों को संबोधित करते हुए देखा गया. इस दौरान मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं.
सुरजेवाला अनाज मंडी में गेहूं की खरीद-बिक्री का जायजा लेने पहुंचे थे. किसानों को संबोधित करते वक्त उन्होंने मास्क हटा लिया था. उन्हें देखते हुए उनके कई समर्थक भी मास्क हटाकर सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख दिया. सुरजेवाला ने अपने संबोधन में खट्टर सरकार पर कई आरोप लगाए.
Congress leader Randeep Surjewala was seen addressing farmers at Haryana's Jind Anaj Mandi today, amid COVID19 lockdown pic.twitter.com/wgr7EmCkr0
— ANI (@ANI) April 22, 2020
उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद के तीसरे दिन भी हरियाणा में खरीद व्यवस्था ठप रही. चारों ओर हाहाकार है और 70 मंडियों में हड़ताल है. खट्टर-दुष्यंत सरकार किसान-आढ़ती-मजदूर के गठजोड़ को तोड़ने का षडयंत्र कर रही है. सुरजेवाला ने कहा कि सरकार किसान का एक-एक दाना खरीदे, वरना खट्टर और दुष्यंत चौटाला की जोड़ी सत्ता की चाबी दे दे.
इससे पहले भी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खट्टर सरकार को आढ़े हाथों लिया था. उन्होंने तंज भर लहजे में कहा था कि जब रोम जल रहा था तो नीरो बांसुरी बजा रहा था. गेहूं खरीद में खट्टर सरकार पूरी तरह नाकाम रही.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
उन्होंने कहा था कि कैथल, गुहला चीका, उचाना, नरवाना, जींद, सफीदों, नारनौद, महेंद्रगढ़, बल्लभगढ़ सहित प्रदेश के हर कोने से मंडियों में हाहाकार मचा है. लगभग सभी आढ़ती हड़ताल पर हैं. लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को जब किसान गेहूं की फसल मंडियों में लेकर गया तो बदइंतजामी और बदहाली से उसकी परेशानी और बढ़ गई है.