scorecardresearch
 

कोरोना वायरस पर तैयारियों के लिए सरकार के पास था समय, पुलिस को मिल रही धमकी: डॉ. श्रीनिवास

डॉ. श्रीनिवास ने कोरोना वायरस को लेकर सरकार की तैयारियों पर भी सवाल खड़े किए. डॉ. श्रीनविवास ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए सरकार के पास काफी समय था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया जिसके कारण खराब उपकरण और चिकित्सक को दोष दिया जा रहा है.

Advertisement
X
डॉक्टर ने उठाए सरकार पर सवाल (फाइल फोटो)
डॉक्टर ने उठाए सरकार पर सवाल (फाइल फोटो)

  • डॉ. श्रीनिवास ने सरकार पर खड़े किए सवाल
  • 'कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए था समय'

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ. श्रीनिवास ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर सरकार की तैयारियों पर भी सवाल खड़े किए. डॉ. श्रीनविवास ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए सरकार के पास काफी समय था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया जिसके कारण खराब उपकरण और चिकित्सक को दोष दिया जा रहा है. सरकार को और अधिक काम करने की जररूत है.

डॉ. श्रीनिवास ने इसके अलावा पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि खराब सेफ्टी गियर के खिलाफ बोलने पर डॉक्टर्स को निशाना बनाया जा रहा है. जो सही नहीं है. डॉक्टर्स का तबादला किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अगर कोई डॉक्टर सेफ्टी गियर के खिलाफ बोलता है तो पुलिस उन्हें धमकी देती है. हमारी आवाज को दबाया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के खिलाफ डॉक्टर्स जंग लड़ रहे हैं. वह दिन-रात एक कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. ऐसे में डॉ. श्रीनिवास के ये सवाल गंभीर हैं जिसपर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

एम्स के डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में

कोरोना वायरस की चपेट में अब एम्स के डॉक्टर भी आ गए हैं. दिल्ली एम्स के एक रेजिडेंट डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. हालांकि, उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

डॉक्टर के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारनटीन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इससे पहले दिल्ली के 6 डॉक्टर कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. बुधवार को ही दिल्ली सरकार के एक हॉस्पिटल के दो डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हुए थे.

इसमें एक डॉक्टर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहा था. मरीज के संपर्क में आकर वह संक्रमित हो गया. इसके अलावा एक महिला डॉक्टर, जो दुबई से लौटी थी, वह कोरोना पॉजिटिव मिली. दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement