देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु में भी लगातार नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं अब तमिलनाडु में एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
महाराष्ट्र के बाद देश में तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज है. अब तमिलनाडु में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले देखने को मिले हैं. तमिलनाडु में एक दिन में 1438 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही तमिलनाडु में 28694 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. तमिलनाडु में अब 12 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान चली गई. इसके साथ ही तमिलनाडु में अब तक 232 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
चेन्नई में कितने मामले?
वहीं चेन्नई में 1116 नए मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया. इसके साथ ही चेन्नई में 19809 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. वहीं तमिलनाडु में अब तक 12 साल तक के 1571 बच्चों में भी कोरोना वायरस पाया जा चुका है.